चुनाव में लगे अधिकारी-कर्मचारियों का डाटा ऑनलाइन होगा ऐसा नहीं होने पर भोपाल कलेक्टर ने कहा जुलाई का वेतन नहीं मिलेगा।
चुनाव कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों का डाटा ऑनलाइन होगा। उन्होंने दो दिन में डाटा नहीं भेजा तो उन्हें जुलाई का वेतन नहीं मिलेगा। इस संबंध में सोमवार को भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी किए।
MP में कर्मचारियों को केंद्र के बराबर मिलेगा महंगाई भत्ता,शिवराज का बड़ा ऐलान
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सिंह ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि चुनाव कार्य के लिए जिले में विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी का डाटा ऑनलाइन भेजे और उसकी हार्ड कॉपी एनआईसी में जमा कराए। यदि दो दिन में डाटा फ्रीज नहीं कराया तो जुलाई माह का वेतन आहरण नहीं हो सकेगा। इसके लिए जिला कोषालय को भी निर्देश दिए गए हैं।
सभी विभागों को कलेक्टर की अनुमति लेना जरूरी
सभी विभागों को जुलाई माह का वेतन आहरण करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर भोपाल से अनुमति लेना आवश्यक होगा। इसके बाद ही वेतन संबंधित प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
Download our App Now
Advertisement