अगर कोई सप्लाई रोकता है तो हम उसे बख्शेंगे नहीं, फांसी पर लटका देंगे: दिल्ली हाईकोर्ट

अगर कोई सप्लाई रोकता है तो हम उसे बख्शेंगे नहीं, फांसी पर लटका देंगे: दिल्ली हाईकोर्ट

Share this News

दिल्ली हाईकोर्ट ने शनिवार को कहा कि अगर केंद्र, राज्य या स्थानीय प्रशासन का कोई ऑफिसर ऑक्सीजन की आपूर्ति में अड़चन पैदा करता है तो ‘हम उस व्यक्ति को लटका देंगे’. जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच की ओर से ये टिप्पणी महाराजा अग्रसेन अस्पताल की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान आई है.

अगवा पुलिस अधिकारी की नक्सलियों ने की हत्या, शव के पास छोड़ा संदेश, लिखा- “जनता की अदालत ने इसे सजा दी है”

अस्पताल ने गंभीर रूप से बीमार कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाईकोर्ट का रुख किया था. अदालत ने दिल्ली सरकार से कहा कि वह बताए कि कौन ऑक्सीजन की सप्लाई को रोकने की कोशिश कर रहा है. कोर्ट ने कहा कि अगर कोई ऑक्सीजन की सप्लाई को रोकने का प्रयास करेगा तो हम उस व्यक्ति को लटका देंगे.

श्मशान घाट पर लगा शवों का अंबार, कोरोना ने बदल दी अंतिम संस्कार की परंपराएं

‘किसी को नहीं बख्शा जाएगा’

पीठ ने कहा कि ‘हम किसी को भी नहीं बख्शेंगे’. अदालत ने दिल्ली सरकार से कहा कि वह स्थानीय प्रशासन के ऐसे अधिकारियों के बारे में केंद्र को भी बताए ताकि वह उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सके. हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से भी सवाल किया कि दिल्ली के लिए अलॉट प्रतिदिन 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उसे कब मिलेगी?

https://www.instagram.com/tv/COAKD0ppqT_/?utm_source=ig_web_copy_link

बेटा पैदा नहीं किया तो ससुराल वालों नें भूखे रखकर डंडों से पीटा,महिला ने रो-रो कर बताया दर्द

अदालत ने कहा, ‘आपने (केंद्र ने) हमें (21 अप्रैल को) आश्वस्त किया था कि दिल्ली में हर दिन 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचेगी. हमें बताएं कि यह कब तक पहुंचेगी?’ दिल्ली सरकार ने अदालत को बताया कि उसे पिछले कुछ दिनों से रोजाना सिर्फ 380 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ही मिल रही है और शुक्रवार को उसे करीब 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली थी. इसके बाद अदालत ने केंद्र से सवाल किया.

शिवराज सिंह चौहान ने केजरीवाल को बताया ओछी राजनिती करने वाला,पीएम माेदी की बैठक हुई थी लाइव’

जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों की मौत

ऑक्सीजन के गंभीर संकट के बीच दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 क्रिटिकल मरीजों की रात में मौत हो गई. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ डी के बलूजा ने बताया, कि स्टोरेज कम होने की वजह से ऑक्सीजन का दबाव घट गया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में करीब 200 मरीज भर्ती हैं और उनके पास 10 बजकर 45 मिनट पर केवल आधे घंटे की ऑक्सीजन बाकी थी. कई घंटों की देरी के बाद अस्पताल को ऑक्सीजन की आखिरी रिफिल आधी रात में मिली थी.

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।