शाह बोले-जैसा कह रहा हूं, वैसा हो जाना चाहिए,जीते तो अगले 50 साल हमारी सरकार रहेगी कोई हिला नही सकता.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को इंदौर आए। यहां उन्होंने विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। MP जीते तो अगले 50 साल हमारी सरकार रहेगी कोई हिला नही सकता: अमित शाह
सूत्रों ने बताया कि बैठक में शाह ने 2018 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार के कारणों पर बातचीत की। पिछली बार हारी सीटों को दोबारा कैसे जीता जाए, इसके लिए रोड मैप पर चर्चा की गई। शाह ने बताया कि कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनावों में कैसे आदिवासी क्षेत्रों की कुल 47 सीटों में से 31 पर जीत हासिल की थी।
2 सीनियर IPS प्रमोट, 18 IAS के ट्रांसफर,इंदौर-भोपाल के कमिश्नर की अदला-बदली
इस बार चूक हुई तो सरकार चली जाएगी
शाह ने कहा, ‘जैसा कह रहा हूं, वैसा हो जाना चाहिए। 2018 में हमसे चूक हाे गई थी। इस बार वह गलती नहीं दोहराना है। इस बार चूक हुई ताे सरकार चली जाएगी। यह मैं इसलिए कह रहा हूं कि मध्यप्रदेश की जीत बहुत जरूरी है। अगर हम एमपी जीत गए ताे समझो कि अगले 50 साल केंद्र में भी भाजपा की ही सरकार रहेगी।’
10 अगस्त तक सभी कार्यकर्ता सम्मेलन पूरे करने को कहा
शाह ने इंदौर जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर और नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि 10 अगस्त तक सभी कार्यकर्ता सम्मेलन पूरे हाे जाना चाहिए। इस बार सभी 230 विधानसभा सीटों पर 15 अगस्त से पहले चुनाव कार्यालय खुल जाने चाहिए। यह लगे कि भाजपा पूरी ताकत और सक्रियता के साथ चुनाव मैदान में उतरने जा रही है। शाह ने कहा, ‘मैं जिलाध्यक्षों से पूछूंगा कि सच में ऐसा हुआ है या नहीं?’
मप्र में बांटी ‘मुगलों के इतिहास’ वाली किताबें,केंद्र सरकार जारी कर चुकी है अध्याय किताबों से हटाने के आदेश
82 पदाधिकारियों काे बुलाया, 70 ही आए
बैठक में 82 पदाधिकारियों काे बुलाया गया था, लेकिन 70 ही पहुंचे। हालांकि, इंदौर संभाग के सभी जिलाें के अध्यक्ष, महामंत्री और प्रदेश समेत राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिवप्रकाश, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी बैठक में शामिल हुए।