भोपाल: पति ने हथौड़ा मारकर पत्नी का मुंह फोड़ा,हमीदिया अस्पताल जिंदगी की जंग लड़ रही पिड़िता

भोपाल: पति ने हथौड़ा मारकर पत्नी का मुंह फोड़ा,हमीदिया अस्पताल जिंदगी की जंग लड़ रही पिड़िता

Share this News

बच्चों की खातिर बेरहम पति को छोड़ा,पति ने हथौड़ा मारकर पत्नी का मुंह फोड़ा जिंदगी की जंग लड़ रही पिड़िता

राजधानी भोपाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया में पिछले चार दिन से 43 वर्षीय महिला जिंदगी की जंग लड़ रही है। पिड़िता के पति पर आरोप है कि उसके पति ने हथौड़ा मारकर जानलेवा हमला किया था। पिड़िता के बच्चों कि माने तो  महिला का कसूर सिर्फ इतना है कि उसने बच्चों की खातिर बेरहम पति को छोड़ दिया था।

पति ने हथौड़ा मारकर पत्नी का मुंह फोड़ा,हमीदिया अस्पताल जिंदगी की जंग लड़ रही पिड़िता
पति ने हथौड़ा मारकर पत्नी का मुंह फोड़ा,हमीदिया अस्पताल जिंदगी की जंग लड़ रही पिड़िता

इससे नाराज पति ने हथौड़े से पत्नी का चेहरा बिगाड़ दिया और गला दबाकर उसकी हत्या की कोशिश की। फिलहाल 18 साल की बेटी ही मां और छोटे भाई की देखभाल कर रही है। मां की हालत देख बेटी का कहना है कि ऐसे पापा को जेल में जाना चाहिए। उन्होंने कभी पिता का धर्म नहीं निभाया।

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश,कई आपत्तीजनक सामग्री बराबर

गौतम नगर थानाक्षेत्र में रहने वाली अनिता परिहार 18 साल की बेटी निकिता और बेटे निखिल के साथ पति संग्राम सिंह से अलग रहती हैं। पहले वह ठेकेदारी करता था, लेकिन फिर कामधाम छोड़कर पत्नी पर ही आश्रित हो गया।

हालात नहीं सुधरे तो पति को छोड़ा
अनिता ने बताया कि पति उससे मारपीट करता था। बच्चों को पढ़ने नहीं जाने देता था। बेटी को जैसे-तैसे 10वीं तक पढ़ा सकी। पहले तो वह सहती रही, लेकिन 3 साल पहले उसने पति को छोड़ दिया।इसके बाद बच्चों के साथ अलग रहने लगी। बीच-बीच में संग्राम घर आकर हंगामा करता और साथ रहने के लिए दबाव बनाता। मना करने पर झगड़ा करता था।

ब्लेक पॉलीथीन में देसी कट्‌टा लेकर घुम रहे थें आरोपी दो गिरफ्तार

तीन-चार दिन पहले सुबह अनिता काम पर जा रही थी। इसी दौरान संग्राम वहां आ गया। उसने हथौड़े से पहले सिर पर मारा। इसके बाद चेहरे और शरीर पर कई वार किए। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग आए। उन्होंने उसे पकड़ लिया। वह उसका गला दबाकर मारने का प्रयास कर रहा था। लोगों ने उसे बचाया।

बेटी बोली- ऐसा पिता नहीं चाहिए
बेटी निकिता ने कहा कि पापा शुरू से ही मारपीट करते थे। मां को भी पीटते थे। उन्होंने कभी पढ़ने नहीं दिया। मां के कारण ही कभी-कभी स्कूल जा पाती थी। पापा स्कूल का बैग या किताब देखते थे, तो मारते थे। बड़ी मुश्किल से 10वीं तक पढ़ाई कर पाई। मम्मी हमारी वजह से पापा से अलग हो गईं। उन्हें जेल होना चाहिए।

मां की लाश को पन्नी में भर बेटी ने बैतूल के जंगल में फेंका,पति ने दिया था साथ

पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार
इधर मामले की जांच कर रहे मनोहर सिंह का कहना है कि अभी अस्पताल से मेडिकल रिपोर्ट नहीं मिली है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि चोट कितनी गंभीर है। आरोपी संग्राम सिंह फरार है। उसकी तलाश कर रहे हैं।

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।