HRD मंत्री निशंक ने छात्रों को दिलाया भरोसा, न हों परेशान, ऑनलाइन एग्जाम की करें तैयारी..

HRD मंत्री निशंक ने छात्रों को दिलाया भरोसा, न हों परेशान, ऑनलाइन एग्जाम की करें तैयारी..

Share this News

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने रविवार को आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई से लेकर भावी परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि बच्चों और उनके अभिभावकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस मुश्किल हालात में स्कूल बंद हैं लेकिन ऑनलाइन क्लासेज चल रहे हैं. बच्चे इसका भरपूर फायदा उठा सकते हैं.

नीतू कपूर-रणबीर कपूर ने रखी ऋषि कपूर की प्रेयर मीट, शेयर की तस्वीर..

मानव संसाधन मंत्री ने कहा, अभिभावकों के लिए शैक्षणकि कैलेंडर जारी किया गया है. अभिभावक किस तरह ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं, उन्हें देखना चाहिए. ऑनलाइन कैलेंडर का फायदा यह है कि स्कूल बंद हैं तो उन्हें नहीं लगेगा कि उनका बच्चा नहीं पढ़ सकेगा. निशंका ने कहा, एनसीआरटी ने वैकल्पिक पाठ्यक्रम जारी किया है. उच्च शिक्षा का भी कैलेंडर जारी किया है. जिन क्षेत्रों में क्लास शुरू नहीं होता है, उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था शुरू कर दी गई है. जहां परीक्षाएं पूरी नहीं हो पाई हैं, उनके लिए भी व्यवस्था की गई है. जिन छात्रों के हाईस्कूल पेपर रह गए हैं, जैसे ही स्थिति ठीक होगी, परीक्षा की घोषणा कर दी जाएगी. कॉपी जांच भी शुरू कर दी जाएगी, जो बाकी रह गई है.

कोरोना वॉरियर्स को सम्‍मान देने को सशस्‍त्र सेनाओं ने किए अभ्‍यास, देखें शानदार नजारा

मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा, कक्षा एक से 8 तक के छात्रों को प्रमोट किया गया है. 12वी कक्षा की कुछ परीक्षाएं बाकी हैं, इसे देखते हुए कॉपियों की जांच की लगातार कोशिश जारी है. बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है. पाठ्यपुस्तकें भी पहुंचाना शुरू कर दिया. अब राज्यों के हाथ में है कि वे पुस्तकों की दुकानें कैसे खोलें, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पुस्तकों की बिक्री शुरू हो.

निशंक ने कहा, मौजूदा हालात पर मैंने सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों से बात की है. छात्रों से कहना चाहता हूं कि परेशान न हों, ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं, जैसे ही स्थिति बेहतर होगी, उन्हें वापस बुलाया जाएगा ताकि वे आगे की तैयारी कर सकें. अभी जरूरी है कि जल्दी से जल्दी कॉपियों की जांच कराई जाए और छात्रों के रिजल्ट घोषित किए जाएं.

https://youtu.be/yAfUGDuVKao

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।