बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को वर्क फ्रंट पर सुपर एक्टिव अभिनेताओं में गिना जाता है. एक ही साल में कई-कई फिल्में देने वाले वह गिने-चुने अभिनेताओं में से एक हैं. फिल्म हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार ने हैरी और बाला का रोल किया है. फिल्म को क्रिटिक से कुछ खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है. इसे अक्षय का जादू कहिए या मेकर्स की रणनीति फिल्म अपना लागत निकालने में कामयाब होती दिख रही है.
भारत – बांग्लादेश के बीच शुरू हो सकता है डे-नाइट टेस्ट मैच…
क्या कहते हैं आंकड़े?
हाउसफुल 4 ने पहले दिन 19 करोड़ 8 लाख रुपये का बिजनेस किया और रविवार को 18 करोड़ 81 लाख रुपये कमाए. शुरुआती चार दिनों के बिजनेस की बात करें तो इसने 87 करोड़ 78 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया था. जाहिर है फिल्म निगेटिव रिव्यू के बावजूद भी तगड़ा बिजनेस कर रही है.