होशंगाबाद: समता एक्सप्रेस में टला बड़ा हादसा,स्लीपर कोच के लीडिंग ट्रॉली में क्रेक

होशंगाबाद: समता एक्सप्रेस में टला बड़ा हादसा,स्लीपर कोच के लीडिंग ट्रॉली में क्रेक

Share this News

समता एक्सप्रेस से एस-6 कोच को अलग किया गया,डेढ़ घंटे ट्रेन हुई लेट

विशाखापट्नम से हजरत निजामुद्दीन नई दिल्ली जा रही समता एक्सप्रेस बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। इटारसी जंक्शन पर रेलवे कर्मचारी की सतर्कता से हादसा टल गया। ट्रेन के स्लीपर कोच S-6 की लीडिंग ट्रॉली में क्रेक आ गया। इटारसी में प्लेटफार्म पर चेकिंग के दौरान क्रेक को रेलवे कर्मचारी रेल कर्मचारी रामबिहारी मीना ने देख लिया। तुरंत CNW के अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

भोपाल में एक बार फिर जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर,3 हजार जूडा ने काम किया बंद

STR पर कन्फर्म कर एस-6 कोच को खाली कराकर अलग किया गया। यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर ट्रेन को रवाना किया। इस कारण करीब डेढ़ घंटे देरी से समता एक्सप्रेस भोपाल के लिए रवाना हुई।

लीडिंग ट्रॉली में क्रेक।
लीडिंग ट्रॉली में क्रेक।

रेलवे सूत्रों मुताबिक 02887 समता स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन विशाखपट्नम से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी। बुधवार सुबह 5.10 बजे इटारसी रेलवे स्टेशन पहुंची। चैकिंग के दौरान सीएनडब्ल्यू कर्मचारी रामबिहारी मीना को कोच की चैकिंग के दौरान क्रेक नजर आया। फिर कोच को अलग किया गया। कोच में करीब 60 यात्री थे।

जिन्हें उताकर दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया। कोच को अलग करने के बाद ट्रेन को 6.45 बजे रवाना किया। भोपाल में ट्रेन में नया कोच लगाया गया।

हमसे इंस्टाग्राम पर जुड़े

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।