गृहमंत्री का सूचनातंत्र कमजोर ..?,नरोत्तम मिश्रा को दिग्विजय ने दी खुली चुनौती

गृहमंत्री का सूचनातंत्र कमजोर ..?,नरोत्तम मिश्रा को दिग्विजय ने दी खुली चुनौती

Share this News

नरोत्तम मिश्रा ने उड़ाया मजाक तो दिग्विजय सिंह का पलटवार बताया गृहमंत्री का सूचनातंत्र कमजोर

गृहमंत्री का सूचनातंत्र कमजोर..? मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के परिणाम आने के बाद नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है बीते मंगलवार को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिग्गी तले अंधेरा…।

दरसल गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा कि जिस राघौगढ़ से दिग्विजय ने राजनीतिक करियर की शुरुआत की, वहां नगरपालिका में कांग्रेस को सिर्फ तीन सीटें ही मिली हैं। हालांकि ऐसा कहने के दौरान उनकी जुबान फिसल गई, उन्होंने राजगढ़ को राघौगढ़ बता दिया। जिसके बाद दिग्विजय ने उन पर पलटवार कर दिया। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री का सूचनातंत्र कमजोर है। राघौगढ़ में चुनाव ही नहीं हुए हैं।

पार्षदी चुनाव हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत

दिग्गी तले अंधेरा!

दिग्विजय सिंह जी ने जिस राघौगढ़ नगर पालिका से अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत की थी वहां कांग्रेस को सिर्फ 3 सीटें मिली हैं फिर भी दिग्विजय सिंह खुश हैं?

वैसे भी @digvijaya_28 जी की गलती कम है, टिकट तो कमलनाथ जी ने ही बांटे थे। pic.twitter.com/clEvqVLpq2

— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 19, 2022

आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश में खोला खाता,यहाँ से जीता महापौर का चुनाव

नरोत्तम के ट्वीट के बाद दिग्विजय सिंह ने भी पलटवार करते हुए जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का सूचनातंत्र इतना कमजोर है कि उन्हें यह तक नहीं मालूम कि हालिया हुए स्थानीय चुनावों में राघौगढ़ नगरपालिका में इलेक्शन ही नहीं हुए।

साथ ही, उन्होंने बताया कि मौजूदा राघौगढ़ नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष कांग्रेस से और 24 में से 22 पार्षद भी कांग्रेस के ही हैं। 1971 से भारतीय जनसंघ व भाजपा एक बार भी परिषद नहीं बना पाई। बिना पुलिस के संरक्षण में नरोत्तम जी आप दतिया भी नहीं जीत पाते। आइए, 2023 में दो-दो हाथ हो जाए।

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है