सरकार अगले सत्र में पुलिस कर्मियों के लिए लेकर आएगी विधिवत प्रस्ताव
मध्यप्रदेश सरकार ने नए साल में कई अहम फैसले लिए हैंं और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने बयान से पहले ही साफ जाहिर कर दिया है कि वह फुल फॉर्म में हैं और जो भी प्रदेश की जनता और उसके कर्मचारियों के हित में फैसला होगा उसे जरूर लिया जाएगा अब मुख्यमंत्री के बाद उनका मंत्रिपरिषद भी कहां पीछे रहने वाला था
एसडीएम को कांग्रेस नेता ने सरेआम दी धमकी, भाजपा ने साधा निशाना
जिसके बाद भोपाल में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज शाम भोपाल में मध्य प्रदेश पुलिस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारी सरकार अगले सत्र में पुलिस कर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश का विधिवत प्रस्ताव लेकर आएगी और उस पर अमल करना बहुत जरूरी है
मुख्यमंत्री ने की वेब सीरीज तांडव पर तुरंत प्रतिबंध लगाने की मांग
हमारी भी यह सोच है कि पुलिस जवानों को भी अपनी सेहत और परिवार का ध्यान रखने के लिए समय मिलना चाहिए जिसके लिए साप्ताहिक अवकाश मिलना बहुत जरूरी है