तिरंगा फहराए लेकिन उसे सलामी ना दे: मौलाना

तिरंगा फहराए लेकिन उसे सलामी ना दे: मौलाना

Share this News

तिरंगा फहराए लेकिन उसे सलामी ना दे ऐसा कहना है नगीना मस्जिद के मौलाना का जिसने एक व्हाट्सएप ग्रुप में मुसलमानों को राष्ट्रगान नहीं गाने और तिरंगे को सलामी नहीं देने को कहा…

तिरंगा फहराए लेकिन उसे सलामी ना दे.. 15 अगस्त से पहले अहमदाबाद स्थित नगीना मस्जिद के मौलाना ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में मुसलमानों को राष्ट्रगान नहीं गाने और तिरंगे को सलामी नहीं देने को कहा मौलाना की जब यह ऑडियो क्लिप वायरल हुई तो इसको लेकर कुछ मुस्लिम युवकों ने आपत्ति जताई कि वह हिंदुस्तानी है ऐसे में वे राष्ट्रगान क्यों नहीं गा सकते हैं।
मौलाना की धमकाने के चलते तीनों युवकों ने फिनायल पी लिया फिलहाल युवकों का इलाज चल रहा है वहीं दूसरी ओर पुलिस ने आरोपी मौलाना को अरेस्ट किया है नगीना मस्जिद के ट्रस्टी और मुस्लिम समाज की सुन्नी अंजुमन ने इसे झूठा विवाद बताया है

भोपाल के स्पा सेंटर पर छापा,5 पांच युवतियों समेत दो पुरुष गिरफ्तार

पोरबंदर जिले के एसपी भागीरथसिंह जडेजा के अनुसार सोशल मीडिया पर दो क्लिप वायरल हुई थी सिटी डिप्टी एस नीलम गोस्वामी ने क्लिप भेजने वाले अजीम यूनुस कादरी से शिकायत पर नगीना मस्जिद के मौलाना बांसी प्रजा के खिलाफ राष्ट्रीय चिन्ह अपमान और समाज में घृणा फैलाने के लिए केस दर्ज किया गया है
Advertisement
क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है