शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर में प्रत्येक रक्तदाता को दिया हैल्मेट

    Share this News

    अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व रक्त वीर क्लब संस्था के संयुक्त तत्वाधान में लाइफ केयर चैरिटेबल ब्लड बैंक मथुरा पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ बलदेव विधायक पूरन प्रकाश ने फीता काटकर किया ।

    प्रेमी पति ही बना हैवान, जगंल में दोनों हाथ काट मरा समक्षकर छोड़ भागा

    रक्तदान शिविर की विशेषता रही कि इसमें नारी शक्ति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही युवा वर्ग ने पूरे उत्साह के साथ तीसरी बार देश के नाम रक्तदान किया l जिन युवाओं नेे पहली बार रक्तदान किया है उन्होंने बताया रक्तदान करने से कभी कमजोरी नहीं आती व रक्तदान किए गए रक्त से किसी की जान बचाई जा सकती है, इसलिए सभी को साल में कम से कम दो या तीन बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए,रक्तदान शिविर में 59 लोगों ने रक्तदान किया | विधायक पूरन प्रकाश ने कहा के रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है आज शहीद दिवस पर जिन लोगों ने रक्तदान किया है उनको आशीर्वाद देते हुए हेलमेट और N 95 मास्क के साथ प्रशस्ति पत्र देने के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही शहीद दिवस पर सभी को नमन किया गया l

    कोरोना के तेजी से बढ़े मामले, केंद्र ने राज्‍यों को दी स्‍थानीय स्‍तर पर प्रतिबंध लगाने की छूट

    उन्होंने युवाओं से समय-समय पर रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा जरूरत के समय किसी की जिंदगी बचा जा सके इसलिए रक्तदान आवश्यक है l प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा के लॉकडाउन के समय से ही हमारी टीम के द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है आज हमारा शहीद दिवस के अवसर पर सभी रक्तवीरों ने रक्तदान करके अपने आप को गर्व महसूस किया है इस अवसर पर उन्होंने सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया l

    साड़ियों के पैकेटों में छिपा रखा था गांजा, आरोपी गिरफ्तार

    अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट की तरफ से सभी रक्त दाताओं को हेलमेट प्रदान किए गए | इस अवसर पर यातायात पुलिस के टीएसआई रवि भूषण शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह की प्रेरणा से ही हम लोगों को नई ऊर्जा और शक्ति मिलती है । ट्रस्ट द्वारा चलाई जा रही मुहिम बहुत ही सराहनीय है इसके लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं l

    भीमनगर बस्‍ती में सुराप्रेमियों के मध्‍य खूनी संघर्ष, देर रात तक चला ड्रामा

    उन्होंने रक्तदान करने सभी रक्त वीरों का उत्साह वर्धन करते हुए प्रशस्ति पत्र और हेलमेट दिए l ब्लड बैंक निदेशक बृजेश शर्मा ने कहा हमारी बैंक लगातार जरूरतमंद लोगों के प्राण बचाने के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार है आज शहीद दिवस पर एक आर्मी मैन की पत्नी के प्राण बचाने के लिए साथ के साथ 3 यूनिट दिया है l इस अवसर पर सुनील सिंह, सुरेश चंद, हेमंत, जितेंद्र धर्मेंद्र विष्णु दीक्षित, श्रीकांत पचोरी एडवोकेट , मनोज कुमार, अभिषेक सैनी, रेनू सिंह, कमल डिंपल गोयल, हेमंत और राहुल आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे l