भोपाल में आज इन रास्तों पर ट्रैफिक हैवी रहेगा

दशहरा के अवसर पर शुक्रवार को शाम 5 बजे से लेकर रात तक 20 से ज्यादा जगहों पर रावण दहन के बड़े आयोजन किया जाएंगे,जिससे हो सकता है हैवी ट्र्रैफिक

भोपाल में दशहरा के अवसर पर शुक्रवार को शाम 5 बजे से लेकर रात तक 20 से ज्यादा जगहों पर रावण दहन के बड़े आयोजन किया जाएंगे। इसमें सबसे मुख्य छोला दशहरा मैदान में 51 फीट ऊंचा रावण का दहन होगा। दोपहर 3 बजे से चल समारोह रहेगा। ऐसे में दोपहर तीन बजे के बाद पुराने भोपाल में कई रास्तों पर हैवी ट्रैफिक रह सकता है। ऐसे में इन रास्तों पर जाने की जगह अन्य विकल्पों का उपयोग करें। हालांकि ट्रैफिक पुलिस को किसी ने भी सूचना या जानकारी नहीं दी है। इस कारण ट्रैफिक पुलिस ने इस बार किसी भी तरह की विशेष ट्र्रैफिक व्यवस्था नहीं लगाई है। रावण दहन कब होगा और कहां पर कैसी रहेगी ट्रैफिक की स्थिति…

मध्यप्रदेश में उपचुनाव में शाहरुख खान का बेटा बना मुद्दा,कांग्रेस के अजय सिंह बोले आजकल कौन बच्चा है,जो नशा नहीं करता

इन रास्तों पर शाम जाने से बचे

श्री हिन्दू उत्सव समिति भोपाल द्वारा चल समारोह दोपहर 3 बजे से श्री बांकेबिहारी मंदिर से शुरू होगा। इसके बाद यह मारवाड़ी रोड से शुरू होकर पंडित उद्धवदास मेहता यूनानी चिकित्सालय, सुल्तानिया रोड, श्री राम पुरा चौराहा, इब्राहिम पुरा, चौक, सुभाष चौक में श्री रामेश्वरम पूजा के बाद लोहा बाजार, जुमेराती, घोड़ा नक्कास, बस स्टैंड चौराहे से छोला रोड होते हुए विजय भूमि छोला पहुंचने पर भव्य समारोह होगा।

मुरैना: 10 साल की बेटी की शराबी पिता ने ली जान सहेलियों के साथ गयी थीं झांकी देखने

खास बात ट्रैफिक पुलिस को जानकारी ही नहीं

शहर में 20 से ज्यादा जगहों पर बड़े कार्यक्रम हो रहे हैं। यहां पर बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होना है। इधर एएसपी ट्रैफिक पुलिस संदीप दीक्षित का कहना है कि अभी किसी तरह की ट्रैफिक व्यवस्था नहीं लगाई है। कहीं से किसी तरह का कोई परिवर्तित मार्ग नहीं है। किसी ने भी कार्यक्रम संबंधी जानकारी नहीं दी है।

भोपाल में लड़की से सामूहिक दुष्कर्म,मदद करने के बहाने लड़की को बुला तीन दोस्तों ने किया रेप

अभी तक यह व्यवस्था रहती थी

  • चल समारोह के दौरान जब जुलूस बस स्टैंड पर आता था तो भोपाल टॉकीज चौराहा, अल्पना तिराहा, से सभी प्रकार के वाहन बस स्टैंड की ओर नहीं आ सकते थे
  • जुलूस के छोला रोड में प्रवेश करने पर जो वाहन छोला दशहरा मैदान जाना चाहते है। उनके लिए वैकल्पिक मार्ग काजी कैंप, डीआईजी बंगला होते हुए करोंद रेल्वे क्रासिंग से छोला दशहरा मैदान तक रहता था। छोला दशहरा मैदान पर वाहन पार्किग के लिए छोला मैदान पर स्टेडियम के पास व्यवस्था की जाती थी।

अशोकनगर: मौसेरे भाई ने दोस्तों के साथ 9 महीने तक किया रेप,पीड़ित ने बच्ची को जन्म देने के बाद कुएं में फेंका

  • अरेरा कालोनी विट्‌टन मार्केट में रावण दहन के समय राजीव गांधी चौराहा तथा रवि शंकर तिराहे के बीच कार्यक्रम की समाप्ती तक वाहनों का आवागमन बंद रहता था। वाहन चालक वंदेमातरम् तिराहा अथवा 10 नंबर मार्केट होकर भोजपुर क्लब की तरफ से आवागमन कर सकते थे। कार्यक्रम में जाने वालों के वाहन मेट्रो प्लाजा के पास सुभाष स्कूल ग्राउण्ड तथा रवि शंकर कम्यूनिटी हॉल के पास एवं बांसखेडी के पास पार्क कराए जाते थे।
YouTube player
  • शाहपुरा रावण दहन शैतान सिंह तिराहा पर होने के कारण मनीषा मार्केट, भरत नगर त्रिलंगा एवं न्यू कैंपियन से ट्रैफिक को इन रास्तों पर नहीं जाने दिया जाता था।​​​​​​​

भोपाल के सड़कों की रिपेयरिंग के लिए 70 करोड़ रुपए खर्च करेगा नगर निगम,काम शुरु

  • एमवीएम कालेज ग्राउण्ड पर रावण दहन के कार्यक्रम समाप्ती तक रोशनपुरा से लिली टाकीज की ओर जाने वाला ट्रैफिक गांधी पार्क से मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू होकर लिली टाकीज की ओर जाता था। लिली टाकीज से रोशनपुरा चौराहा की ओर जाने वाला ट्रैफिक कंट्रोल रूम तिराहे से पुरानी जेल, वल्लभ भवन रोटरी, लिंक रोड नंबर 01 होते हुए या कोर्ट चौराहा से दाहिने तरफ मंत्रालय के सामने पत्रकार भवन चौराहा होते हुए मालवीय नगर से रोशनपुरा की ओर से चलाया जाता था।

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

Advertisement

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com