माखनलाल के पूर्व कुलपति वीसी कुठियाला के भ्रष्टाचार मामले पर सुनवाई टली,2 मई को होना था विवेचक पंकज गौतम का बयान

माखनलाल के पूर्व कुलपति वीसी कुठियाला के भ्रष्टाचार मामले पर सुनवाई टली,2 मई को होना था विवेचक पंकज गौतम का बयान

Share this News

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल के पूर्व कुलपति बृज किशोर कुठियाला के साथ 20 अन्य लोगों पर हुआ था भ्रष्टाचार को लेकर मामला दर्ज  

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल के पूर्व कुलपति बृज किशोर कुठियाला के खिलाफ लगे अवैध नियुक्ति और भ्रष्टाचार के मामले में अब 14 जून 2023 को सुनवाई होगी। डॉ आशुतोष मिश्रा ने चंडीगढ़ से ईओडब्ल्यू के डायरेक्टर जनरल को ई-मेल के माध्यम से अवगत कराया है कि उन्हें इस मामले पर कुछ महत्वपूर्ण तथ्य पेश करने हैं इसके लिए उन्हें उचित अवसर दिया जाए। जिस पर डायरेक्टर जनरल की ओर से अदालत को अवगत कराया गया कि डॉ आशुतोष को इस मामले पर सुना जाना आवश्यक है, इसीलिए उन्हें मार्फत समन जारी कर आगामी पेशी तारीख पर अदालत में तलब किया जाए।

जिसके कारण मंगलवार को विवेचक पंकज गौतम के बयान दर्ज नहीं हो सके। जिस पर विशेष अपर सत्र न्यायाधीश संजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने डॉ आशुतोष को तथ्य पेश करने के लिए समन जारी कर 14 जून की पेशी तय की है।

धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ बिहार में केस दर्ज,10 मई को होगी सुनवाई

यह हैं आरोप
– उनके कार्यकाल में 19 विभिन्न पदों पर अवैध नियुक्तियां की गईं।
-आरएसएस और एबीवीपी से जुड़ी गतिविधियों के लिए विश्वविद्यालय के खाते से 21 लाख रुपये जारी किए गए।
– अनावश्यक शिक्षण केंद्र खोले गए।
बता दें कि विपक्षी पार्टियों के दबाव के चलते हरियाणा में उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष पद से उन्होंने हाल ही में त्यागपत्र दिया था। मप्र में भ्रष्टाचार के आरोप में एफआइआर होने के बाद भी हरियाणा की भाजपा सरकार ने उन्हें इस पद पर बैठाया था। त्यागपत्र के बाद माना जा रहा था कि उन्हें कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है।

MP में चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका,पूर्व मंत्री 6 मई को ज्वाइन कर सकते हैं कांग्रेस

कुठियाला 2003 से 2018 तक दो कार्यकाल में विश्वविद्यालय में कुलपति रहे। उनके कार्यकाल में हुई अवैध नियुक्तियां और आर्थिक अनियमितताओं को लेकर विश्वविद्यालय के कुल सचिव दीपेंद्र सिंह बघेल की शिकायत पर ईओडब्ल्यू ने कुठियाला सहित 20 लोगों पर एफआइआर दर्ज की थी। वह खुद को आरएसएस से संबंधित बताते थे।कुलपति रहते हुए कुठियाला कई बार विवादों में रहे। कांग्रेस की सरकार आने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने अनियमितताओं की जांच के लिए समित बनाई थी
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है