कृषि कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई  आज

कृषि कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

Share this News

किसान संगठन धरना प्रदर्शन खत्म करने के लिए तैयार नहीं है किसान नेताओं के बीच 15 जनवरी को होगी अगली बैठक

आज सुप्रीम कोर्ट कृषि कानून को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं और दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करेगी दिल्ली की सीमा पर किसान का विरोध प्रदर्शन लगभग 50 दिनों से जारी है काम खत्म किए बिना किसान संगठन धरना प्रदर्शन खत्म करने के लिए तैयार नहीं है सरकार कानून में सुधार करने के पक्ष में है इन्हें रद्द करने के नहीं यहीं पेंच फंसा हुआ है केंद्र और किसान संगठनों के बीच 7 जनवरी को हुई आठवीं बैठक में भी कोई हल नहीं निकला और किसान नेताओं के बीच 15 जनवरी को होने वाली अगली बैठक भी है इसलिए आज प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता में होने वाली सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई कई मायनों में अहम है

अनाथ और बेसहारा बच्चों के लिए “होपिंग फॉर होप” कैंपेन की शुरुआत

सुप्रीम कोर्ट को केंद्र सरकार ने पिछली तारीख पर बताया था कि उसकी और किसान संगठनों के बीच सभी मुद्दों पर स्वस्थ चर्चा जारी है साथ ही इस बात की संभावना है कि दोनों पक्ष निकट भविष्य में किसी समाधान पर पहुंच जाएं अदालत ने तब सरकार को भरोसा दिया था कि अगर वह उससे कहेगी कि बातचीत के जरिए समाधान संभव है तो वह 11 जनवरी को सुनवाई नहीं करेगी अदालत ने कहा था कि हम स्थिति की गंभीरता को समझते हैं और चर्चा को बढ़ावा देते हैं हम 11 जनवरी को मामला स्थगित कर सकते हैं अगर आप जारी वार्ता प्रक्रिया की वजह से ऐसा अनुरोध करेंगे तो

क्राइम ब्रांच ने मारा छापा, एसपी ने किया पुलिसकर्मियों को निलंबित

आठवीं दौर की बैठक के बाद यह बोले थे कृषि मंत्री

आठवीं बोर्ड की बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका क्योंकि किसान नेताओं ने कानून को निरस्त करने की अपनी मांग का कोई विकल्प नहीं सुझाया

https://www.instagram.com/p/CJ5Nx-phx__/?utm_source=ig_web_copy_link

भोपाल में चॉकलेट और मिठाई के फैक्टरी में खुलेआम मिलावट क्राइम ब्रांच ने मारा छापा

किसानों की मांग:-

खेती से जुड़े तीनों कानून रद्द हों किसानों के मुताबिक इससे काॅॅर्पोरेट घरानों को फायदा होगा एमएसपी का कानून बने ताकि उचित दाम मिल सके नया बिजली कानून ना आए क्योंकि इससे किसानों को बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म हो जाएगी पराली जलाने पर 5 साल तक की जेल और एक करोड़ रुपए जुर्माने वाला प्रस्ताव वापस हो

सरकार का कहना:-

कानून वापस नहीं ले सकते संशोधन कर सकते हैं आंदोलन खत्म करने को तैयार हैं तो आश्वासन दे सकते हैं बिजली कानून 2003 ही लागू रहेगा नया कानून नहीं आएगा पराली जलाने पर किसी किसान को जेल नहीं होगी

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।