टेंशन दे रहा भोपाल का जहांगीराबाद इलाका

टेंशन दे रहा भोपाल का जहांगीराबाद इलाका

Share this News

टेंशन दे रहा भोपाल का जहांगीराबाद इलाका, यहां पर कोरोना से अब तक 9 लोगों की गई जान भोपाल. प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की तुलना में एक्टिव मामलों में तेजी से कमी आ रही है। संकेत तो अच्छे हैं लेकिन राजधानी भोपाल का जहांगीराबाद इलाका टेंशन दे रहा है। बताया जा रहा है कि यहां पर कोरोना के खतरनाक स्टेज में है। https://www.instagram.com/p/CAAf45slzfP/?igshid=3qd1j533m905

दरअसल, राजधानी के दूसरे इलाके की तुलना में यहां पर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यही कारण है कि इस इलाके में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मीले हैं। यही नहीं, इस इलाके में सबसे अधिक मौत भी हुई है। अब तक यहां पर 9 लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं। इसके अलावे इस इलाके से जांच के लिए इस इलाके से 10 हजार से अधिक जांच सैंपल भी लिए गए हैं।

3 लेयर की सुरक्ष

दरअसल, राजधानी का जहांगीराबाद इलाका कोरोना का सबसे ज्यादा सेंसिटिव जोन बन गया है। यही कारण है कि यहां पर तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है और पूरे इलाके को सील कर दी गई है। इसके अलावे इस इलाके ना तो कई बाहर जा सकता है, ना ही कोई बाहर से आ सकता है। हर दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम इस इलाके में सर्वे करती है और सबसे ज्यादा सैंपल लेती है।

1.25 लाख से अधिक लोग रहते हैं

जहांगीराबाद पुराने भोपाल का इलाका है। यहां पर 1.25 लाख से अधिक आबादी रहती है। संकरी गलियां है। यहां पर मल्टी में बने हुए हैं। यहां के एक मल्टी में 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यही कारण है कि जिला प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रही है कि लोग सामने आ कर सैंपल दें, डरने की जरूरत नहीं है। देश के बुरे हालात के लिए ट्रम्प पर भड़के ओबामा


पूरा इलाक क्वारंटीन

मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और लोगों की को घर में क्वारंटीन किया गया है। यहां पर 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहता है। साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है। हर दिन पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है। बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां से हर दिन जांच के लिए 300 से ज्यादा सैंपल ले रही है ताकि जल्द-जल्द https://youtu.be/5Vh_Q5AA63I

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।