गुना: बच्चे को पीठ पर लादकर एक्स-रे कराने पहुंच पिता

गुना: बच्चे को पीठ पर लादकर एक्स-रे कराने पहुंच पिता

Share this News

गुना के अस्पताल में नई बिल्डिंग की पहली मंजिल से बच्चे को पीठ पर लादकर 200 मीटर दूर दूसरी बिल्डिंग में बने एक्सरे रूम में ले गया

जिला अस्पताल से फिर मानवता को शर्मसार करने वाले दृश्य सामने आए हैं। यहां अपने बेटे का इलाज कराने पहुंचे पिता को अपने बीमार बेटे को पीठ पर उठाकर एक्सरे कक्ष तक ले जाना पड़ा। व्यक्ति अस्पताल की नई बिल्डिंग की पहली मंजिल से बच्चे को पीठ पर लादकर 200 मीटर दूर दूसरी बिल्डिंग में बने एक्सरे रूम में ले गया। उसे स्ट्रेचर तक उपलब्ध नहीं हो सका। हालांकि पिता का कहना है कि वह बच्चे का इलाज जल्दी करवाना चाहता था, इसलिए स्ट्रेचर की जगह वह उसे पीठ पर लादकर ही एक्सरे कराने ले गया।

जिला अस्पताल में अपने बच्चे को पीठ पर लादकर लाए परिजन।
जिला अस्पताल में अपने बच्चे को पीठ पर लादकर लाए परिजन।

जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर म्याना इलाके के रहने वाले अमृत सेन के बेटे प्रदीप सेन को कई दिन से बुखार आ रहा था। उन्होंने म्याना में दिखाया लेकिन फायदा नहीं हुआ। इसके बाद वे अपने बच्चे का इलाज कराने बुधवार को जिला अस्पताल पहुंचे थे। उनके बेटे को तेज बुखार था। सुबह बेटे को अस्पताल की नई बिल्डिंग में भर्ती कर दिया। वह पहली मंजिल स्थित जनरल वार्ड में भर्ती हुआ। इसके बाद डॉक्टर आये और उन्होंने कई जांच कराने को कहा। साथ ही एक्सरे कराने के लिए भी डॉक्टरों ने कहा।

एक्सरे कक्ष पुरानी बिल्डिंग में बना हुआ है। नई बिल्डिंग से वह लगभग 200 मीटर दूर है। अमृत ने जल्दी में अपने बच्चे को पीठ पर लादा और एक्सरे कराने के लिए चल पड़े। पहली मंजिल से वे नीचे आये और फिर नई बिल्डिंग स्थित एक्सरे कक्ष तक पहुंचे। यहां एक्सरे कराने के लिए उन्हें दो कमरों में जाना पड़ा। एक कमरे में पर्ची बनी और दूसरे में एक्सरे हुआ। इस दौरान वे अपने बेटे को पीठ पर ही लादे रहे। एक्सरे होने के बाद वे फिर बच्चे को पीठ पर लादे ही वार्ड में वापस गए। न तो उन्हें स्ट्रेचर मिला और न ही किसी वार्ड बॉय या अस्पताल के किसी कर्मचारी ने उनकी मदद की।

भोपाल: गणेशजी कि झांकी में डीजे मशीन,दान पेटी सहित सो रहे युवकों के मोबाइल भी चोरी

कायाकल्प की टीम के सामने हुआ सब

जिस समय अमृत अपने बच्चे को पीठ पर लादकर एक्सरे कराने पहुंचे, उसी समय राज्य स्तरीय कायाकल्प टीम अस्पताल में पहुंची हुई थी। संयोग से उस समय टीम एक्सरे कक्ष का ही निरीक्षण कर रही थी। टीम के सामने ही यह सब होता रहा, पर टीम का ध्यान इस ओर नहीं गया। वहीं अस्पताल के कई डॉक्टर, नर्स और अन्य कर्मचारी इस दौरान टीम के साथ मौजूद थे, लेकिन उन्होंने भी इसको अनदेखा कर दिया। वे भी बस टीम की आवभगत और उसके सामने अपने नंबर बढ़वाने में लगे रहे।

हमसे ट्विटर पर जुड़ें

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।