दुष्कर्म के आरोपी को उम्रकैद

गुना,बांसखेड़ी की रहने वाली युवती से ज्यादती के मामले में विशेष न्यायालय ने दुष्कर्म के आरोपी को उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनाई है। मामले की सुनवाई के दौरान फरियादी की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक परवेज अहमद खान ने की।

सतना: BJP से बगावत कर पूर्व मंत्री जुगल किशोर बागरी के बेटे और बहू ने निर्दलीय फॉर्म भरा,नामांकन के पहले पुष्पराज सहित 20 समर्थकों पर FIR

18 जनवरी 2019 को बांसखेड़ी निवासी युवती ने मां के साथ कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि मोहल्ले में रहने वाला विकास कुशवाह उसके घर में घुस आया। उसके साथ गलत काम किया। वारदात के वक्त युवती के परिजन घर पर नहीं थे। यही नहीं, आरोपी ने जान से मारने की भी धमकी दी। कैंट पुलिस ने युवती के बयान लेकर कार्रवाई की। आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल कराया गया।

बड़वानी: MP में बदहाल स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था,प्रसूता को पांच किलोमीटर झोली में डालकर लाए,देखेंं विडियो

कोर्ट में सुनवाई के दौरान फरियादी युवती के एससी-एसटी वर्ग से संबंध रखने पर विशेष न्यायाधीश ने केस की सुनवाई की। 8 अक्टूबर को फैसला सुनाते हुए विशेष न्यायाधीश रविंद्र कुमार भद्रसेन ने विकास को आजीवन कारावास और 5 हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया। न्यायालय ने कहा है कि अगर विकास जुर्माने की राशि अदा नहीं करता है, तो उसे एक साल के कारावास की सजा अलग से भुगतनी होगी।

YouTube player

फैसले में कोर्ट के मुख्य बिंदु

  • जहां आरोपी यह बचाव लेता है कि युवती सहमत थी, वहां पहले आरोपी को यह स्वीकार करना होगा कि उसने युवती के साथ लैंगिक संबंध बनाए हैं।
  • मामले में प्रथम सूचना में बिलंब होना सामान्य है, क्योंकि सामान्यतः पीड़ित का परिवार यह नहीं चाहता की लड़की पर लांछन लगे। अतः इन मामलों में FIR के विलंब को भिन्न मानदंड में लेना चाहिए।
  • यदि लड़की के बयान विश्वास योग्य पाए जाते हैं, तो वह पर्याप्त होते हैं। उसकी साक्ष्य की पुष्टि आवश्यक नहीं होती है। वैसे भी ऐसे अपराध एकांतता का लाभ उठाकर किए जाते हैं।
  • लड़की के शरीर पर चोट न होने से यह अनुमान नहीं निकाला जा सकता की वह सहमत पक्षकार थी।

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

Advertisement

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com