सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 4 मौतें जबकि 84 अंतिम संस्कार हुए,भोपाल में एक बार फिर 1984 जैसा डर

सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 4 मौतें जबकि 84 अंतिम संस्कार हुए,भोपाल में एक बार फिर 1984 जैसा डर

Share this News

आज फिर शवों की गिनती को मजबूर हैं शहर के श्मशान सारे। भोपाल गैस त्रासदी का वो साल 1984 था। लापरवाही के लहू से लथपथ भोपाल। कोरोना त्रासदी का यह साल 2021 है…एक दिन में 84 मौतें। इस कोरोना विस्फोट से कांपते चेहरों के कराहने-चीखने का दर्द और भय भी 84 जैसा ही है। लगता है समय जैसे ठहर गया है और सिर्फ मौत भाग रही है

उत्तर प्रदेश: कमरे में फंदे से लटक रही थी बहू, ससुराल वाले बाहर से बना रहे थे वीडियो

भोपाल में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को भदभदा, सुभाषनगर विश्राम घाट और झदा कब्रिस्तान पर 84 शवों का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार हुआ। भदभदा पर हालात ऐसे हैं कि जगह कम पड़ गई तो 30 नए चिता स्थल बनाना शुरू कर दिए हैं, जबकि 30 चार दिन पहले ही बने हैं। कोरोना का कहर ऐसा कि पिछले पांच दिनों से रोज 50 से ज्यादा शव श्मशानों-कब्रिस्तानों में पहुंच रहे हैं। लेकिन सरकारी आंकड़ों में इन 5 दिनों में सिर्फ 10 मौतें दर्ज हैं। आज जब शहर में 84 अंतिम संस्कार हुए तो सरकारी आंकड़ों में भोपाल में सिर्फ 4 मौतें लिखी गईं।
तब हाथ ठेलों पर आए थे श‌व

तस्वीर 37 साल पहले हुई भोपाल गैस त्रासदी की।
तस्वीर 37 साल पहले हुई भोपाल गैस त्रासदी की।

इतने अंतिम संस्कारों ने गैस त्रासदी की याद दिला दी। 1984 में 2-3 दिसंबर की रात हुए हादसे के बाद अगले 4-5 दिन तक जिस किसी ने भी वह मंजर देखा है वह आज भी सिहर उठता है। हाथ ठेलों पर शव आ रहे थे, एक साथ कई अंतिम संस्कार हो रहे थे। छोला विश्रामघाट के नारायण कुशवाह बताते हैं- कम से कम 100 ट्रक लकड़ी का उपयोग हुआ होगा। कब्रिस्तान कमेटी के तजीन अहमद कहते हैं कि कब्र खोदने वाले तक कम पड़ गए थे। 5 दिन में 3500 शवों को दफनाया गया था।

मां गंगा के आशीर्वाद से नहीं फैलेगा कोरोना, मरकज और कुंभ की तुलना नहीं हो सकती

मध्यप्रदेश : पहली बार एक दिन में 8998 संक्रमित मिले

प्रदेश में मंगलवार काे 8998 नए संक्रमित मिले। यह पूरे काेराेनाकाल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 40 काेविड मरीजाें की माैत भी हुई। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2509 मरीज, 4888 एक्टिव केस और संक्रमण दर 2.1 फीसदी बढ़ चुकी है। वहीं, भाेपाल में 1497 मरीज मिले और 84 शवाें का काेविड प्राेटाेकाॅल के तहत अंतिम संस्कार हुआ। इनमें 64 भाेपाल के हैं। वहीं, सरकार का कहना है कि पूरे प्रदेश में काेराेना से सिर्फ 40 माैतें हुई हैं। इन्हें मिलाकर अब तक काेराेना से 4261 लाेग जान गंवा चुके हैं। अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज 43539 हो गए हैं।

https://www.instagram.com/tv/CNneVR7pjd0/?utm_source=ig_web_copy_link

 

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।