धनतेरस के दिन महंगा हुआ सोना, जानें कितनी हुई 10 ग्राम की कीमत

धनतेरस के दिन महंगा हुआ सोना, जानें कितनी हुई 10 ग्राम की कीमत

Share this News

धनतेरस के दिन सोना महंगा हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमत 53 रुपये बढ़कर 46,844 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में रिकवरी आना है

Gold Price on Dhanteras: धनतेरस के दिन सोना महंगा हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमत 53 रुपये बढ़कर 46,844 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में रिकवरी आना है. पिछले कारोबार में, बहुमूल्य धातु 46,791 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

Dhanteras 2021: क्यों धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने का है विशेष महत्व ? इन बातों का रखें खास ध्यान

चांदी के भाव में भी तेजी

चांदी भी 45 रुपये की तेजी के साथ 63,333 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. पिछले कारोबार में, चांदी 63,288 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, दोनों सोना और चांदी क्रमश: 1,793 डॉलर प्रति औंस और 23.95 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी

HDFC सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि सोने की कीमतें कोमैक्स पर स्पॉट प्राइस के साथ मजबूती पर, मंगलवार को 1,793 डॉलर प्रति औंस पर फ्लैट ट्रेड कर रही थीं.

वहीं, कोलकाता में चांदी की कीमत 64,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. दूसरी तरफ, 24 कैरेट सोने की कीमत पश्चिम बंगाल की राजधानी में 48,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही है.

फ्यूचर्स ट्रेड में सोने की कीमतें 64 रुपये की गिरावट के साथ 47,839 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, दिसंबर के लिए गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट्स 64 रुपये या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 47,839 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए.

खत्म हुई बिजलीकर्मियों की हड़ताल,6 किस्तों में मिलेगा इंक्रीमेंट काम पर लौटे बिजलीकर्मी

धनतेरस पर सोने की जमकर खरीदारी

दूसरी तरफ, फ्यूचर्स ट्रेड में चांदी 191 रुपये की गिरावट के साथ 64,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, दिसंबर डिलीवर के लिए सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट्स में 191 रुपये या 0.29 फीसदी की गिरावट आई है. इसके साथ कीमत 64,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक,  भारत में सोने की मांग कोविड से पहले के स्तर पर वापस आ गई है और आगे तेजी बनी रहने की उम्मीद है.

आपको बता दें कि आज धनतेरस के दिन सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इस मौके पर आज देशभर के बाजारों में बड़ी भीड़भाड़ देखने को मिल रही है. खासकर सोने की ज्वैलरी की दुकानों पर लोग बड़ी संख्या में देखे जा रहे हैं. कोरोना के केस कम होने और टीकाकरण की रफ्तार तेज होने के बाद लोग बड़ी संख्या में त्योहारी सीजन में घरों से बाहर निकल रहे हैं.

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है