न्यूयॉर्क. भारत में सफल स्वच्छता अभियान चलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बिल ऐंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन हर साल ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड देता है। फाउंडेशन के को-चेयरमैन बिल गेट्स ने मोदी को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि वे यह सम्मान उन भारतीयों को समर्पित करते हैं, जिन्होंने स्वच्छ भारत मिशन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और इसे जनआदोंलन में बदला।
इसी उम्मीद के साथ बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के तमाम साथियों को, इस अवॉर्ड के लिए और यहां मौजूद बाकी साथियों को फिर से धन्यवाद के साथ मैं अपनी बात समाप्त करता हूं।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
Prime Minister Narendra Modi received the Global Goalkeeper Award at tonight’s Goalkeepers Global Goals Awards. This award recognizes the progress India has made in providing safe sanitation under his leadership. pic.twitter.com/QSMD4UqxiU
— Gates Foundation (@gatesfoundation) September 25, 2019
हमारे लिए पूरी धरती एक परिवार- मोदी
मोदी ने कहा कि दुनिया में स्वच्छता को लेकर भारत के योगदान के लिए मुझे खुशी होती है, क्यों हमने पूरे विश्व को ही अपना परिवार माना है। हमें सिखाया गया है कि बड़ी सोच और बड़े दिल वालों के लिए पूरी दुनिया एक परिवार है।
नरेला महाविद्यालय में लगा निःशुल्क स्वास्थ शिविर
‘हमने और भी मिशन शुरू किए’
पीएम मोदी ने कहा कि हम स्वच्छता को लेकर तय लक्ष्य प्राप्त करने के काफी करीब हैं। हमने कई और बड़े मिशन पर तेजी से काम करना शुरू किया है। हम 2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति के लिए अभियान शुरू कर रहे हैं। हमने फिट इंडिया मूवमेंट शुरू किया, जिससे स्वास्थ्य को लेकर बढ़ावा मिले। इसके अलावा जल जीवन मिशन के जरिए हमारा फोकस जल संरक्षण और उसका दोबारा इस्तेमाल करने पर है। इससे हर भारतीय को पर्याप्त और साफ पानी मिलेगा।
