फ्रांस में जी-7 शिखर सम्मेलन के विरोध में प्रदर्शन

फ्रांस में जी-7 शिखर सम्मेलन के विरोध में प्रदर्शन

Share this News

दक्षिण पश्चिम फ्रांस में रविवार को जी-7 विरोधी प्रदर्शनकारियों ने इस सम्मेलन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैंक्रों की तस्वीर लिये हुए थे ।

2019_8$large_g7_Protest

प्रदर्शनकारियों ने बेयोन शहर के निकट बियारिट्ज रिजॉर्ट में मार्च निकाला, जहां विश्व के नेता जी-7 सम्मेलन के लिये एकत्रित हो रहे हैं।

प्रदर्शन का आयोजन पर्यावरणीय कार्यकर्ता समूह ‘एएनवी सीओपी 21’ और दो अन्य समूहों ने किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मैक्रों के इस्तीफे की मांग की।

राष्ट्रपति एमेनुएल मैक्रों के छायाचित्र थामे प्रदर्शनकारियों ने उनकी नीतियों की आलोचना करते हुए नारेबाजी की।

पुलिस ने कहा कि इससे पहले शनिवार को जब सम्मेलन शुरू हुआ तो 9 हजार से अधिकर प्रदर्शनकारियों ने फ्रांस और स्पेन को जोड़ने वाले एक पुल पर जी-7 विरोधी मार्च निकाला, जिन्हें तितर-बितर करने के लिये पुलिस को आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल करना पड़ा।

@vicharodaya

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है