अग्निपथ स्कीम के तहत पहली भर्ती मध्य प्रदेश के धार में,फर्जी डॉक्यूमेंट लगाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

अग्निपथ स्कीम के तहत पहली भर्ती मध्य प्रदेश के धार में,फर्जी डॉक्यूमेंट लगाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Share this News

agniveer army bharti 2022- अग्निपथ स्कीम में फर्जी दस्तावेज लगाकर रैली में शामिल होने पर होगी खिलाफ सख्त कार्यवाही 

अग्निपथ स्कीम (agneepath scheme) के तहत पहली भर्ती मध्य प्रदेश के धार जिले में हो रही है जिसके लिए मध्यप्रदेश में जोनल रिक्रूटमेंट ऑफिस जबलपुर द्वारा 1 सितंबर से 10 सितंबर तक भर्ती की जाएगी इसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी,अग्निवीर ट्रेडमैन,अग्निवीर क्लर्क और अग्निवीर टेक्निकल के पदों पर नियुक्ति की जाएगी

फेक डॉक्यूमेंट्स लगाकर रैली में शामिल होना पड़ेगा भारी

फर्जी डॉक्यूमेंट लगाकर रैली में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ भर्ती प्रक्रिया के दौरान सतर्कता से काम किया जाता है जिसकी जानकारी निदेशक कर्नल बलजीत सिंह द्वारा दी गई उन्होंने बताया कि उम्मीदवार डाक्यूमेंट्स लगाकर रैली में शामिल होने की कोशिश ना करें इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान सतर्कता से काम किया जाता है और भर्ती अभियान में पूरी तरह से पारदर्शिता होती है यदि कोई उम्मीदवार फर्जी तरीके से या डॉक्यूमेंट के साथ छेड़छाड़ भर्ती अभियान में शामिल होने का प्रयास करता है तो संबंधित उम्मीदवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा

बायोमेट्रिक प्रणाली का होता है इस्तेमाल..

सेना में भर्ती प्रक्रिया के दौरान कोई फर्जी उम्मीदवार यदि भर्ती होने का प्रयास करता है तो उसे बायोमेट्रिक के द्वारा पकड़ा जाए आपको बता दें सेना में भर्ती के लिए बायोमेट्रिक का इस्तेमाल किया जाता है साथ इस पूरी भर्ती रैली के दौरान सीसीटीवी कैमरे से उम्मीदवारों की निगरानी भी रखी जाएगी कई मामलों में देखा गया है कुछ उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनके ऊपर पुलिस केस दर्ज होता है और वह दूसरे राज्यों से आकर फर्जी स्थानीय प्रमाण पत्र बनाकर रैली में भाग लेते हैं ऐसे उम्मीदवारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी आपको बता दें फर्जी तरीके से या गलत काम करके भर्ती होने का प्रयास करने पर पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा यदि किसी भी उम्मीदवार पर पुलिस केस दर्ज हो जाता है तो वह दोबारा कभी सेना में भर्ती नहीं हो सकता

जल्द निपटालें अपने बैंक जुड़े काम,अगले महीने 12 से ज्यादा दिन बैंकों में रहेगी छुट्टी

दलालों से सावधान रहें अभ्यार्थी

उन्होंने कहा कि अग्निवीर आर्मी रैली की प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है। अभ्यर्थी को इसके लिए किसी संस्था या कोचिंग सेंटर से जुडऩे की आवश्यकता नहीं है। सेना भर्ती से पूर्व किसी भी प्रकार का कोई ट्रायल भी नहीं करवाती है। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी तरह की भर्ती संबंधित अफवाह पर ध्यान न दें और भर्ती के दौरान दलालों से सावधान रहें। यदि किसी प्रार्थी को कोई भी बिचोलिया पैसा लेकर सेना में भर्ती कराने की गारंटी लेता है तो उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराएं। अपने आप पर पूरा भरोसा रखें क्योंकि उम्मीदवार को ही 1600 मीटर की दौड़, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, मेडिकल फिटनेस टेस्ट तथा कॉमन एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है।

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

खेल की खबरें पढ़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है