भोपाल में चलती एंबुलेंस में लगी आग, पुलिसकर्मियों ने पाया काबू देखें विडियों

भोपाल में चलती एंबुलेंस में लगी आग, पुलिसकर्मियों ने पाया काबू देखें विडियों

Share this News

मंगलवार शाम को सड़क पर चल रही एक एंबुलेंस में अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। पुलिस की तत्परता से तत्काल आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

https://youtu.be/oRlT5q0d02E

मामला मंगलवार शाम करीब सात बजे का बताया जा रहा है। अहाता मनका शाह स्थित पेट्रोल पंप के पीछे वाली सड़क से ये एंबुलेंस गुजर रही थी। शुक्र है इस दौरान कोई मरीज नहीं था। अचानक लगी आग से पूरी एंबुलेंस धुएं के गुबार से भर गई।

भोपाल: युवक ने की अपने ही बड़े भाई की हत्या, बाथरूम साफ करना बताई वजह

बताया जाता है कि घटना स्थल के पास ही ऐशबाग थाना के पुलिस जवान बैरिकेडस लगाकर आने जाने वालों की जांच कर रहे थे। अचानक लगी आग देखकर पुलिसकर्मी एंबुलेंस के पास पहुंचे और तत्काल आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग पर जल्दी काबू न पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।