उत्तराखण्ड के जंगल में लगी भीषण आग बेकाबू, वन विभाग की टीम बेबस

    Share this News

    उत्तराखण्ड के श्रीनगर व कीर्तिनगर क्षेत्र के जंगल में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। यही वजह है कि बीते 2 दिनों से कड़ी मशक्कत के बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। वहीं, आग के रोद्र रूप ने राज्य सरकार को चिंता में डाल दिया है। एक स्थानीय महिला ने बताया, “वन विभाग के लोग कल भी आए थे परन्तु आग पर काबू नहीं कर पाए। आज सुबह से वे फिर आग पर काबू पाने में लगे हैं। गांव के लोग भी उनकी सहायता कर रहे हैं।”

    ताइवान में हुआ भीषण ट्रेन हादसा अब तक 41 की मौत, 73 घायल

    आपको बता दें कि उत्तराखंड के श्रीनगर स्थित गढ़वाल विवि के चौरास आवासीय परिसर और कीर्तिनगर के जंगलों में भीषण आग लग गई है। वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई। उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने का सिलसिला इन दिनों जारी है। इस आग की वजह से राज्य की बहुमूल्य वन संपदा बर्बाद हो रही है।