भोपाल सड़क हादसे में किसान की मौत,लोगों ने नशे में समझकर नहीं की मदद

    Share this News

    हादसा भोपाल के बैरसिया इलाके का है जहां शुक्रवार के दिन एक किसान की सड़क हादसे में मौत हो गई लोगों ने किसान को सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा हुआ देखा लेकिन नशे की हालत में हो ना समझ कर वहां से निकल गए

    भाेेेेेपाल के कबाड़खाने में शार्टसर्किट से लगी 7 से 8 कारे जली,जानिए कितने लाख का हुआ नुकसान

    जानकारी के मुताबिक किसान जिला विदिशा का रहने वाला था शुक्रवार को वह मोटर ठीक कराने का कहकर घर से निकला शाम 7:00 से 8:00 बजे करीब उसकी एक वाहन से टक्कर हो गई जिससे वह घायल हो गया जिसके बाद उसे बवचिया और ललरिया चौकी के बीच सड़क किनारे घायल अवस्था में देखा गया लेकिन उसकी किसी ने मदद नहीं की उसे सब ने नशे की हालत में समझ कर वहीं छोड़ दिया

    एमपीपीईबी ने किया कृषि विभाग में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 863 पदों के लिए भरे जाएंगे आवेदन

    लेकिन कुछ अन्य लोगों को एक्सीडेंट की शंका हुई तो उन्होंने उसके पास से मिले मोबाइल के आधार पर परिजनों से संपर्क किया परिजन वहां पहुंचे और घायल को विदिशा लेकर चले गए हालत गंभीर होने से घायल को विदिशा से हमीदिया अस्‍पताल रेफर किया गया

    View this post on Instagram

    जबलपुर : संस्कारधानी हुई शर्मसार ,कुछ युवाओं ने ऑटो चालक को अमानवीय तरीक़े से बुरी तरह पीट पीटकर अधमरा कर दिया जबलपुर के शोभापुर फ़ाटक की घटना सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा video बताया जा रहा है कि ऑटो चालक से कार की टक्कर हुई जिससे युवा इतने गर्मजोशी में थे कि उन्होंने मिलकर चालक को मारकर अधमरा कर दिया… स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाना ज़रूरी समझा औऱ उनके बीच मे रोका-टोकी करने कोई ना पहुँच सका।। #shame #jabalpur #jabalpurcity #madhypradesh #auto #car #accident #vicharodayanews #vicharodaya

    A post shared by Vicharodaya (@vicharodaya) on

    पानी का संकट:भोपाल में कजली खेड़ा के पास कोलार पाइपलाइन फूटी 10 लाख से ज्यादा आबादी को नहीं मिलेगा पानी

    जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश परिजनों को सौंप दी है