किसान ने बेटी की शादी के लिए रखे थे 2 लाख रुपए, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के लिए कर दिए दान

    Share this News

    भारत में कोरोना का तेज प्रसार देखते हुए पिछले कई महीनों से शादी-विवाह आदि के भव्य आयोजन पर प्रतिबंध लगे हुए हैं. लेकिन इसके बाद भी सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें नजर आती हैं जिनमें चुनावी सभाओं से लेकर अन्य समारोहों में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करती हुई भीड़ नज़र आती है. हालांकि निराशा और बेबसी के इस दौर में मध्य प्रदेश के एक किसान ने उम्मीद की किरण जगाने का काम किया है.

    कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार को मिलेगा 50 लाख का मुआवजा और नौकरी: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

    मध्य प्रदेश में नीमच जिले के रहने वाले किसान चंपालाल गुर्जर ने अपनी बेटी की शादी के लिए दो लाख रुपये जुटाए थे जिसे उन्होंने जिला प्रशासन को दान कर दिया है ताकि दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन खरीदी जा सके. गुर्जर ने जिले के डीएम मयंक अग्रवाल को 2 लाख रुपए का चेक सौंपा है. जिससे कि 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद लिए जायें, एक जिला अस्पताल नीमच को और एक जीरन शासकीय अस्पताल को दे दिया जाए.

    सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड की कीमत घटाई, जानिए क्‍या है नई कीमत.?

    चंपालाल गुर्जर ने बताया है कि ‘हर पिता की तरह मेरा भी सपना था कि मैं अपनी बेटी अनीता की शादी धूमधाम से करूं. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते यह रविवार को संभव नहीं हो पाया.’

    कोरोना संकट में मदद के लिए आगे आए सुनील शेट्टी, बांट रहे हैं फ्री में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स, जरूरतमंद सुनील शेट्टी को भेज सकते हैं डायरेक्ट मैसेज

    महामारी की स्थिति ने अंतिम समय में चम्पालाल गुर्जर का मन बदल दिया. वह कहते हैं कि ‘मैंने यह फैसला लिया ताकि बेटी की शादी को यादगार बनाया जा सके.’ वहीं, अनीता ने कहा कि ‘पापा ने जो फैसला लिया, उससे मैं बहुत खुश हूं. मेरी शादी के खर्च के रुपये से मरीजों की जिन्दगी बचेगी.’

    अभिनेता जिमी शेरगिल गिरफ्तार, कोरोना नियम तोड़ने के आरोप में कार्रवाई

    मानवता की मिसाल की पेश

    किसान चम्पालाल ने मानवता की जो मिसाल पेश की है, उसकी प्रशंसा जिले में चारों तरफ हो रही है. नीमच डीएम मयंक अग्रवाल ने बताया है कि ‘अभी, COVID-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए चिकित्सा ऑक्सीजन की सख्त आवश्यकता है. यदि सभी लोगों की सोच ऐसी हो जाए तो निश्चित ही बड़ी मदद हो सकती है.’उन्होंने कहा, कि किसान चम्पालाल द्वारा दिए गए रुपए से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए जा रहे हैं.’