धार में हत्या के आरोपी का एनकाउंटर, हुआ घायल-दिनदहाड़े युवती को मारी थी गोली

    धार में दिनदहाड़े युवती की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी बुधवार रात भागने की कोशिश में पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में.
    धार में दिनदहाड़े युवती की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी बुधवार रात भागने की कोशिश में पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में.
    Share this News

    धार में दिनदहाड़े युवती की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी बुधवार रात भागने की कोशिश में पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में घायल

    धार में दिनदहाड़े युवती की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी बुधवार रात भागने की कोशिश में पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में घायल हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। आरोपी दीपक राठौर ने एकतरफा प्यार के चलते 22 साल की युवती पर 2-3 फायर किए थे और भाग गया था। गोली युवती के सिर में लगी थी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। युवती ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। उसी केस में पेशी के लिए वह आज कोर्ट जाने वाली थी।

    वारदात के बाद प्रशासन ने आरोपी दीपक का घर बुलडोजर से ढहा दिया। साथ ही उसे पकड़ने के लिए चार टीमें बनाई थीं। ये टीमें धार, घाटाबिल्लौद, पीथमपुर और इंदौर में सर्चिंग कर रही थीं।

    फॉरेस्ट रेंजर छात्रा को प्यार में फंसा कर रहा था रेप,मामला दर्ज फिलहाल मध्यप्रदेश के बालाघाट में है पदस्थ

    इसी बीच रात में मांडू रोड पर आरोपी की लोकेशन मिली। जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। आरोपी बाइक पर था। सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने उसका पीछा किया। उसे रुकने के लिए चेतावनी भी दी, लेकिन वह नहीं रुका।

    धार में एकतरफा प्यार में लड़की की हत्या के आरोपी को पुलिस ने देर रात मांडू रोड पर पकड़ने की कोशिश की। लेकिन आरोपी ने फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। जिससे आरोपी घायल हो गया। मौके से पिस्टल और बाइक जब्त की गई है।

    आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग

    आरोपी ने पहले हवाई फायर किया। फिर दूसरी गोली पुलिस की गाड़ी पर चलाई, जो कांच पर लगी। इसके बाद पुलिस ने अपनी गाड़ी से आरोपी बाइक सवार को हल्की सी टक्कर मारी, जिससे वो असंतुलित होकर गिर गया। इसके बाद भी दीपक ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने भी गोली चला दी। जो आरोपी के पैर में लगी।

    मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों का बढ़ेगा महंगाई भत्ता,केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर होगा डीए

    इस दौरान कोई पुलिसवाला घायल नहीं हुआ। मौके से बाइक, पिस्टल और कारतूस के दो खोखे मिले हैं। घायल को जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस टीम मौके पर जांच कर रही है।

    Download our App Now