केबिनेट की बैठक में राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान 42% महंगाई भत्ता (डीए) देने के प्रस्ताव को मंजूरी.
केबिनेट की बैठक में राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान 42% महंगाई भत्ता डीए देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई प्रदेश के करीब 7:30 लाख कर्मचारियों को बढ़े हुए 4% दिए का भुगतान जुलाई के वेतन के साथ अगस्त में किया जाएगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2023 से मिलेगा और 1 जनवरी से 30 जून तक एरियर तीन समान किस्तों में मिलेगा डीए एरियर का भुगतान अक्टूबर नवंबर और दिसंबर में किया जाएगा 1 जुलाई 2023 तक सेवा में 35 वर्ष पूर्ण करने वाले को चतुर्थ वेतनमान दिया जाएगा।
अधिकारी-कर्मचारियों का डाटा नही मिला तो जुलाई माह का रुकेगा वेतन,भोपाल कलेक्टर ने दिए आदेश
बढ़े हुए डीए से जाने किसे मिलेगा कितना लाभ
संवर्ग संख्या फायदा (राशि रुपए में)
प्रथम श्रेणी 7,640 8000
द्वितीय श्रेणी 36,605 6000 से 7500
तृतीय श्रेणी 4,83,039 2000 से 7000
चतुर्थ श्रेणी 60,141 600 से 1800
जीआई तार पर कपड़े सुखाने के दौरान लगा करंट,सास-बहू की मौत रीवा का मामला
डेढ़ लाख संविदा कर्मियों को लाभ कैबिनेट बैठक में प्रदेश के संविदा कर्मचारियों की नई संशोधित संविदा नीति के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई नई नीति के अनुसार डेढ़ लाख संविदा कर्मियों को नियमित कर्मचारियों के सामान वेतन दिया जाएगा और उन्हें सालाना कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूअल से छुटकारा मिलेगा।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने ई-रिक्शा किया जब्त,चालक ने किया सुसाइड भोपाल का मामला
संविदा कर्मचारियों के वेतन में 2 से 7000 प्रतिमाह की वृद्धि होगी उन्हें सरकारी भर्तियों में 50% आरक्षण नियमित कर्मचारियों की तरह अवकाश बीमा ग्रेजुएटी और अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिया जाएगा g.a.d. नई संविदा नीति लागू करने के लिए संबंध में निर्देश जारी करेगा