कोरोना को लेकर सीएम की आपात बैठक जारी इन जिलों में लग सकती है पाबंदी

    vicharodaya
    vicharodaya.com
    Share this News

    मुख्यमंत्री कोरोना के केस बढ़ने वाले जिलों और वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार वाले जिलों के कलेक्टरों से बात भी करेंगे

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने की बात कही है। उन्होंने 17 सितंबर को महावैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने की रणनीति बनाने के लिए निर्देश दिए। इसके अलावा, मुख्यमंत्री कोरोना के केस बढ़ने वाले जिलों और वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार वाले जिलों के कलेक्टरों से बात भी करेंगे। हालांकि अभी इसकी तारीख और समय तय नहीं हुआ है।

    उज्जैन में नारियल कटर से अपनी पत्नी पर किया हमला,देखें विडियो

    मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में 30 सितंबर तक पहले डोज के 100% लक्ष्य प्राप्ति और अन्य रोगों के नियंत्रण के लिए कार्य योजना पर चर्चा की।

    मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कोरोना को लेकर आपात बैठक की। प्रदेश में 9 दिनों में 120 पॉजिटिव मिल चुके हैं। मध्यप्रदेश में अभी 134 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में बुधवार को 24 घंटे में 9 नए केस मिले। इसमें सबसे ज्यादा जबलपुर में 4, इंदौर में 3, भोपाल और रतलाम में 1-1 केस मिला है। जबलपुर में पिछले 9 दिनों में 44 नए संक्रमित मिले हैं। जबलपुर में अब कोविड संक्रमितों को अस्पताल में ही भर्ती होना होगा। इससे मना करने पर संबंधी के खिलाफ कलेक्टर ने FIR कराने के निर्देश दिए हैं।

    मुसलमानों की चौथी और पांचवीं पीढ़ी हिंदू ही होगी,घर में रखें लाइसेंसी हथियार :उषा ठाकुर

    संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कई पाबंदियां जारी करने के भी आदेश जारी किए हैं। इसमें जबलपुर में बिना मास्क सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में यात्रा नहीं करने दी जाएगी। वहीं, यदि कोई दुकानदार बिना मास्क पहने व्यक्ति को सामान देता है, तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

    इसके अलावा, जिला प्रशासन ने संक्रमण को रोकने के लिए एसिम्टोमेटिक मरीज को अब होम आईसोलेशन की जगह सीधे अस्पताल में भर्ती करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यदि कोई मरीज अस्पताल में भर्ती होने से मना करता है, तो उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। वहीं, इंदौर-भोपाल में भी 22 केस मिले हैं। सरकार की चिंता का कारण कोरोना संक्रमण की जद में आने वाले छोटे जिले भी हैं। यहां अधिकतर संक्रमित ट्रैवल हिस्ट्री वाले मिल रहे हैं।

    बैतूल: जादू-टोने के शक में बुजुर्ग को घर से सड़क पर घसीटा और बरसाई लाठी,अस्पताल में तोड़ा दम

    प्रदेश में अब तक 7 लाख 92 हजार 295 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 7 लाख 81 हजार 645 ठीक हाे चुके हैं। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 516 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में रिकवरी दर 98.65% और पॉजिटिविटी रेट 0.01% है।

    जून से दी गई थी ढील
    अप्रैल-मई के लॉकडाउन के बाद प्रदेश में 1 जून से ढील देना शुरू की गई थी। अब लगभग सबकुछ खुला हुआ है। संक्रमण दर मामूली है, लेकिन एक्टिव केस बढ़ते जा रहे हैं। पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर शहर की बॉर्डर छिंदवाड़ा से लगती है। ऐसे में प्रदेश में केस फिर न बढ़ जाए, यह सरकार की चिंता का कारण बनता जा रहा है।

    मध्यप्रदेश में कोरोना के बाद अब बढ़ रहा है डेंगू का कहर भोपाल में 16 और ग्वालियर में मिले 14 मरीज

    इसलिए एक्टिव केस बढ़ रहे
    प्रदेश में 9 दिन में 86 ही लोग ठीक हुए हैं, जबकि 120 केस नए मिले हैं। इस कारण एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। 9 दिन पहले 79 एक्टिव थे, जो अब 134 पर पहुंच गए हैं। यानी डेढ़ गुना से ज्यादा एक्टिव केस बढ़े हैं।

    हमसे इंस्टाग्राम पर जुड़े