मध्यप्रदेश में बिजलीकर्मी 1 नवंबर से करेंगे हड़ताल

    मध्यप्रदेश में बिजली
    Share this News

    DA और वेतनवृद्धि के एरियर की राशि नहीं मिलने से नाराज बिजलीकर्मी

    मध्यप्रदेश के बिजलीकर्मी अपनी मांगे लेकर 1 नवंबर से हड़ताल पर बैठेंगे । DA और वेतनवृद्धि के एरियर की राशि नहीं मिलने से नाराज कर्मचारी आपने काम का बहिष्कार करेंगे । साथ ही ,आंदोलन के बारे में उन्होंने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को सूचना भी दे दी है। यदि वे हड़ताल पर जाते हैं तो दीपावली के उल्लास में फ़ीका पड़ सकता है। मेंटेनेंस, ट्रांसफार्मर को सुधारने जैसे कई काम नहीं हो सकेंगे जिससे जनता को परेशानी होगी।

    भोपाल में छुट्‌टी वाले दिन भी खुलेंगे रजिस्ट्रार ऑफिस,जमीन-मकान की रजिस्ट्री करा सकेंगे लोग

    मांगों को लेकर कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह को पत्र भी लिखा था, उसका कोई जवाब नहीं मिला। संगठन के संयोजक वीकेएस परिहार ने बताया, 21 अक्टूबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महंगाई भत्ता और वेतनवृद्धि की एरियर्स की बकाया राशि के भुगतान की घोषणा की थी, लेकिन प्रदेश की बिजली कंपनियों ने इस पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है, जबकि 4 नवंबर को दीपावली है।

    इस संबंध में 28 अक्टूबर को ऊर्जा मंत्री को लैटर लिखकर DA- वेतनवृद्धि की राशि समेत अन्य 5 सूत्री मांगों के निराकरण करने की मांग की गई थी। फिर भी कंपनियों ने निर्णय नहीं लिया। इसलिए अब 1 नवंबर से आंदोलन की शुरुवात होगी।

    हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े