ओबीसी-मराठों को आरक्षण देने के मुद्दे को लेकर एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान

ओबीसी-मराठों को आरक्षण देने के मुद्दे को लेकर एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान

Share this News

ओबीसी-मराठों को आरक्षण देने के मुद्दे पर एकनाथ शिंदे ने अपने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अपने संबोधन के दौरान कहा कि इन समुदायों को आरक्षण देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन के दौरान कहा कि आम आदमी के लिए काम करने को उनकी सरकार प्राथमिकता से देखेगी साथ ही अन्य समुदाय जैसे धनगर, ओबीसी-मराठों को आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है उन्होंने यह बात आजादी के 75 वीं वर्षगांठ में अपने संबोधन के दौरान कही आपको बता दें स्वतंत्रता दिवस में मुख्यमंत्री के तौर पर एकनाथ शिंदे राज्य सचिवालय पहली बार पहुंचे थे जहां उन्होंने झंडा फहराने के बाद यह बात कही.

CBI,ED और केंद्र के खिलाफ आंदोलन करेंगी ममता बनर्जी, सीबीआई ने कि थीं अनुब्रत के घर में तोड़फोड़

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले दिन से काम करना शुरू कर दिया और हमारी प्राथमिकता आम आदमी, किसानों, श्रमजीवी वर्ग के लिए काम करने की है. सरकार ओबीसी, मराठा और धनगर (चरवाहा) समुदायों को आरक्षण के लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है.’’

https://youtu.be/ugPQCzYdQ14

आपको बता दें इस वक्त भारी वर्षा से महाराष्ट्र के कई जिलों में बाढ़ आई हुई है मुख्यमंत्री शिंदे ने बताया कि बाढ़ के कारण महाराष्ट्र के 28 जिलों में लगभग 15 लाख हेक्टेयर जमीन को नुकसान पहुंचा है उन्होंने बताया कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को जो सहायता राशि दी जा रही थी उसे बढ़ाकर अब दुगना कर दिया गया है

दलित छात्र ने मटके से पानी पिया तो शिक्षक ने कि जमकर पिटाई छात्र ने तोड़ा दम,आरोपी शिक्षक पुलिस की हिरासत में..

साथ ही उन्होंने बताया कि बाढ़ जैसी समस्याओं से निपटने के लिए वैज्ञानिक ढंग से नदियों को गहरा बनाने और उसकी गाद निकालने का कार्यक्रम चला रहे हैं पर्यावरण के मोर्चे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मैन्ग्रोव वनों को आरक्षित वन घोषित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएमडीआरए) को 60,000 करोड़ रुपये तक का कर्ज लेने की अनुमति दी गयी है, जिससे कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के काम में तेजी आएगी

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

खेल की खबरें पढ़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है