कोरोना के कारण कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का इंतजार बढ़ा

    Share this News

    देश में चल रही कोरोना से एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का इंतजार लंबा होता जा रहा है। इस महामारी से जो हालात है उससे इस महीने (May 2021) में भी लिखित परीक्षा की नई तिथि जारी होने की उम्मीद कम है।

     

    मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने 6 अप्रैल 2021 से शुरू होने को प्रस्तावित सिपाही भर्ती परीक्षा को 16 मार्च को जारी किए नोटिस के जरिए स्थगित कर दिया था। एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले लाखों अभ्यर्थी अभी भी परीक्षा के इंतजार में हैं। एमपीपीईबी (peb.mp.gov.in) के अनुसार लिखित परीक्षा की नई तिथि शीघ्र ही जारी की जाएगी। डेढ़ माह से ज्यादा वक्त बीत गया है लेकिन कोरोना महामारी कारण अभी तक लिखित परीक्षा की नई तिथि घोषित नहीं की जा सकी। उम्मीद है कि अब मई अंत तक या जून के पहले सप्ताह में परीक्षा तिथियां जारी कर दी जाएंगी।

    800 रुपये का ऑक्सीजन फ्लो मीटर 5700 में बेच रहा था, केस दर्ज

    4000 पदों के लिए 10 लाख आवेदन:
    एमपी पुलिस 4000 कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए करीब 10 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। कुल 4000 रिक्तियों में से 3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं। एमपीपीईबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर कहा, ‘पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा (पी.सी.आर.टी.) वर्ष 2020 का आयोजन दिनांक 06 अप्रेल 2021 से प्रारम्भ किया जाना था।

    नकली रेमडेसीवीर इंजेक्शन की फैक्ट्री में छापा, हज़ारों की संख्या में नकली इंजेक्शन पकड़ाए

    वर्तमान में कोविड-19 महामारी प्रदेश में पुनः तेजी से फैलने के कारण एवं शासन द्वारा प्रदेश के कई प्रमुख स्थानों में रात्रि कर्फ्यू लगाने व महामारी से रोकथाम हेतु जनमानस में सावधानियों हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं एवं कई जिलों में आवागमन पश्चात् गृह नगर आने पर होम क्वारंटाइन के आदेश भी जारी किए गए हैं। उपरोक्त वर्तमान परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए उक्त परीक्षा की परीक्षा तिथि में वृद्धि की जाती है। उक्त परीक्षा की सम्भावित नवीन तिथि शीघ्र घोषित की जावेगी।’

    कोरोना पीड़ित महिला से युवक ने की छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

    लिखित परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। पहला प्रश्न पत्र कांस्टेबल (जीडी) पद के अभर्थियों को हल करना होगा। जबकि कांस्टेबल (रेडियो) पद के अभ्यर्थियों को दोनों प्रश्न पत्र हल करने होंगे। दोनों प्रश्न पत्र 100-100 नंबर के होंगे और दोनों के लिए 2-2 घंटे का समय दिया जाएगा।

    2 मिनट 45 सेकंड में पूरी करनी होगी 800 मीटर की दौड़:
    लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से 800 मीटर की दौड़ आरक्षी (जीडी) पुरुष के लिए 2 मिनट 45 सेकंड में पूरी करनी होगी। इसके अलावा और क्या होगा आगे देखें-

    फ्रंट लाइन वर्कर पुलिसकर्मी पर चढ़ा दी गाड़ी, 40 मीटर तक घसीटता रहा, मौत

    एमपी में कोरोना :
    मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 5.75 लाख मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से राज्य में 88 हजार से ज्याद अभी एक्टिव मरीज हैं। वहीं अब तक सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, 5718 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। यहां कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.81 लाख है।