शाहजहांनाबाद थाना

भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में सोमवार रात 10.30 बजे एक्टिवा से घर जा रहे व्यापारी पर दो लुटेरों ने लोहे के पाइप से हमला कर दिया। सिर में पाइप लगने से व्यापारी चलती एक्टिवा से गिर गए। इसके बाद लुटेरे एक्टिवा लेकर भाग निकले। एक्टिवा की डिक्की में 2 लाख 76 हजार रुपए रखे थे। हमले में घायल व्यापारी का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस को व्यापारी की एक्टिवा घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर सुनसान जगह खड़ी मिली। पुलिस को घटनास्थल पर CCTV कैमरे के फुटेज मिले हैं। फुटेज में दो लुटेरे नजर आए हैं।

इंदौर के सांसद का खंडवा में कटा चलान,चालान कटने के बाद कार से उतर कर बाइक से गए सांसद

थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया कि मकान नंबर-21 रिज रोड ईदगाह हिल्स निवासी किशोर वाधवानी (60) की मारवाड़ी रोड में दुकान है। वह होजरी और अंडर गारमेंट्स के थोक विक्रेता हैं। किशोर वाधवानी ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात दुकान बंद करने के बाद वह 2 लाख 76 हजार रुपए कैश एक्टिवा में रखकर घर जा रहे थे। वह घर से करीब 25 मीटर पहले पहुंचे ही थे कि इसी बीच पीछे से आए एक्टिवा सवार दो लुटेरों ने उनके सिर पर पाइप से हमला कर दिया। सिर में पाइप लगते ही वह एक्टिवा समेत नीचे गिर गए। उनके गिरते ही बदमाश एक्टिवा लेकर भाग निकले। इधर, गंभीर रूप से घायल व्यापारी ने घटना की जानकारी परिजन को दी। परिजन उन्हें लेकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उन्हें सिर में 7 टांके आए हैं। सड़क पर गिरने के कारण हाथ-पैर बुरी तरह से छिल गए हैं।

पीड़ित व्यापारी।
पीड़ित व्यापारी।

दुकान में 12 कर्मचारी

थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया कि व्यापारी की दुकान में 12 कर्मचारी काम करते हैं। पुलिस उनके कर्मचारियों से भी पूछताछ करेगी। इधर, लूट की सनसनीखेज वारदात में लुटेरे का सुराग देने वाले या फिर लुटेरे को गिरफ्तार कराने में मदद करने वाले को व्यापारी के परिवार ने बीस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस की तरफ से तीस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई।

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

Advertisement

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com