डोनाल्ड ट्रंप बोले- WHO चीन के लिए PR एजेंसी की तरह..

डोनाल्ड ट्रंप बोले- WHO चीन के लिए PR एजेंसी की तरह..

Share this News

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कोरोना वायरस को लेकर चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पर निशाना साधना जारी है. उन्होंने गुरुवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान WHO पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उसे (WHO) शर्म आनी चाहिए, क्योंकि वो चीन के लिए एक पब्लिक रिलेशन (PR) एजेंसी की तरह है. ट्रंप ने इसके अलावा चीन को नए टैरिफ की भी चेतावनी दे डाली. अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया है कि उन्होंने वुहान के लैब में कोरोना वायरस से जुड़े सबूत देखे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के 20 हजार करोड़ के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर स्टे लगाने से इनकार किया

डोनाल्ड ट्रंप से जब सवाल किया गया कि क्या उन्होंने ऐसा कुछ देखा है कि जिससे ये मालूम पड़े कि चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से कोरोना वायरस पैदा हुआ. जवाब में ट्रंप ने कहा कि WHO को शर्म आनी चाहिए, क्योंकि वो चीन के लिए एक पब्लिक रिलेशन (PR) एजेंसी की तरह है.

ये पूछे जाने पर कि वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से ही कोरोना पैदा हुआ. क्या आपने ऐसा कुछ देखा है. इसपर ट्रंप ने कहा कि हां. व्हाइट हाउस में पत्रकारों द्वारा इस बात पर जानकारी के लिए दबाव डाला गया कि वो इतने विश्वास के साथ कैसे कह सकते हैं तो इसपर ट्रंप ने कहा कि मैं आपको यह नहीं बता सकता. कोरोना वायरस मामले के बाद चीन से अमेरिकी ऋण दायित्वों को रद्द करने के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि वह टैरिफ के साथ कर सकते हैं.

माेदी काे अनफॉलो क्याें किया / व्हाइट हाउस ने कहा- राष्ट्रपति जब किसी देश की यात्रा पर जाते हैं तो वहां के शीर्ष नेताओं और अधिकारियों को फॉलो किया जाता है

चीन पर ट्रंप का दबाव बनाना जारी

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस को लेकर चीन के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं. इससे पहले सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चीन कोरोना वायरस को फैलने से रोक सकता था. हम जांच कर रहे हैं और आपको उचित समय पर बताएंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन पर हमला साधते हुए कहा कि ऐसे कई तरीके हैं, जिनसे आप उन्हें जवाबदेह बना सकते हैं. हम बहुत गंभीर जांच कर रहे हैं, जैसा कि आप शायद जानते हैं, और हम चीन से खुश नहीं हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि हम पूरी स्थिति से खुश नहीं हैं, क्योंकि हमारा मानना है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता था. यह पूरी दुनिया में नहीं फैलता.

अमिताभ बोले- ऋषि से मिलने कभी अस्पताल नहीं गया, उदास चेहरा नहीं देख सकता था..

अमेरिका में 60 हजार से ज्यादा मौतें

चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने दुनिया में सबसे ज्यादा तबाही अमेरिकी में ही मचाई है. यहां पर 62 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 10 लाख 54 हजार से ज्यादा मरीजों की संख्या है. अमेरिका में बुधवार को ही 2500 से ज्यादा लोगों की जान गई.

https://youtu.be/gMONbnZ4ops

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है