Diwali 2019 : इस बार ट्रेडिंग रंगोली डिजाइन से घर को बनाए और सुंदर

    Share this News

    दिपावली पर्व घर में खुशियों की लहर लेकर आता है, और सभी इसकी तैयारी काफी पहले से करने लगते है। चाहे साफ सफाई हो या घर को सजाने की बात, सभी चाहते है कि उनका घर सुंदर लगे। हमारे भारत मे रंगोली को बहुत शुभ मानते है और अगर घर के दरवाजे पर रंगोली न बनी हो तो फेस्टिवल अधूरा-सा लगता है।

    दीपावली पर ये दिव्य उपाय कर पाएँ महावरदान, जानें पूजन विधी और शुभ मुहूर्त

    माना जाता है कि घर के बाहर रंगोली बनाने का मतलब होता है कि आप देवी महालक्ष्मी को अपने घर आमंत्रित कर रहे हैं। हर साल दिवाली पर मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए सभी अपने दरवाजे के बाहर खूबसूरत रंगोली डिजाइन बनाते है। पहले के समय में लोग अपने घर के दरवाजे पर चावल के आटे और फूलों से रंगोली बनाया करते थे। वैसे तो रंगोली बनाने की परंपरा काफी पुरानी है लेकिन बदलते समय के साथ डिजाइन और तरीकों में काफी बदलाव देखा गया है और अगर आप दिवाली पर रंगोली से अपने घर को सजाने की सोच रहे हैं तो आपको लेटेस्ट डिजाइन और ट्रेंड में रहने वाली रंगोली के बारे में जरूर जानना चाहिए।

    अयोध्या पर फैसले से पहले पीएम मोदी की बयानबाजों को नसीहत, एकता का स्वर देश की बड़ी ताकत

    तो इस बार दिवाली पर यह बेस्ट एंड ट्रेडिंग रंगोली डिजाइन बनाकर अपने घर को बनाए और सुंदर-

    Peacock Rangoli Designs

    20-10-2019_01_30_55Webp.net-resizeimage_(15).jpg

    Flower Rangoli Designs

    20-10-2019_01_30_552

    Gopad Rangoli Designs

    20-10-2019_01_30_55Webp.net-resizeimage_(16).jpg

    Free Hand Rangoli Designs

    20-10-2019_01_30_553