कांग्रेस में “कलह “मेघालय में कांग्रेस पार्टी को आज तगड़ा झटका।

कांग्रेस में “कलह “मेघालय में कांग्रेस पार्टी को आज तगड़ा झटका।

Share this News
कांग्रेस पार्टी के 17 में से 12 विधायक आज TMC में शामिल होंगे,ममता ने माना विपक्ष की भूमिका में टीएमसी 
देश में चल रहे सियासी उठापठक के बीच कांग्रेस पार्टी में भी अंतर कलह साफ तौर से देखने को मिल रहा है। मेघालय में कांग्रेस के 12 विधायक आज टीमसी का दमन थामेंगे। मेघालय में कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री रहे मुकुल संगमा के साथ कांग्रेस पार्टी 12 विधायक ममता के साथ जाने का फैसला ले लिया है
नये प्रदेश अध्यक्ष से थे नाराज 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांगेस आलाकमान ने विन्सेंट एच. पाला को मेघालय प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रमुख बनाया था जिसके बाद से ही संगमा नाराज चल रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, मुकुल संगमा ने तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी से सितंबर में मुलाकात की थी। और कांग्रेस का हाथ छोड़ कर ममता के साथ का फैसला लिया।
ममता का कहना
ममता बनर्जी का कहना है की मेघालय में हम बिना चुनाव लड़े मुख्य विपक्षी पार्टी की भूमिका में रहेंगे। अभी ममता बनर्जी 22 से 25 नवम्बर तक दिल्ली दौरे पर है और कुछ लोगो को टीएमसी की सदस्यता दिलाया है , JDU के सांसद रह चुके पवन वर्मा ने टीमसी पार्टी की सदस्यता ली, और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद पत्नी पूनम आजाद के साथ ममता के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी के घरपहुंचकर ममता बनर्जी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। वही हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद रह चुके अशोक तंवर भी ममता से मिले और TMC में शामिल हो गए।
अदिति सिंह बीजेपी की सदस्य्ता लेते हुए
यूपी में भी कांगेस को झटका 
यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले कांगेस को तगड़ा झटका लगा है, सोनिया के गढ़ रायबरेली के सदर से कांग्रेस विधयक अदिति सिंह ने बीजेपी की सदस्य्ता ले ली है , अदिति सिंह अखिलेश सिंह की बेटी है जिनके निधन के बाद अदिति ने 2017 में कांग्रेस से विधायक चुनी गई थी ,
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है