दिग्विजय सिंह को मानहानि मामले में मिली जमानत,RSS पर की थीं टिप्पणी

    दिग्विजय सिंह को मानहानि मामले में मिली जमानत,RSS पर की थीं टिप्पणी
    Share this News

    50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर ग्वालियर जिला एवं सत्र अदालत ने दिग्विजय सिंह को मानहानि के एक मामले में जमानत दे दी।

    दिग्विजय सिंह को मानहानि के एक मामले में 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर ग्वालियर जिला एवं सत्र अदालत ने जमानत दे दी। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) एक पंजीकृत संगठन नहीं है इसलिए उसकी मानहानि का मामला नहीं बनता है।

    आपकों बतां दें कि भिंड में 2019 में एक पत्रकार वार्ता में सिंह ने कथित तौर पर दावा किया था कि आरएसएस से जुड़े कुछ लोग पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेस इंटेलिजेंस (आईएसआई) से धन प्राप्त कर रहे हैं। इसके बाद एक वकील अवधेश सिंह भदौरिया ने सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। कांग्रेस नेता ने दो साल पहले मध्य प्रदेश में एक कथित जासूसी गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद यह बयान दिया था।

    एक मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा सिंह के खिलाफ मानहानि की शिकायत को खारिज करने के बाद भदौरिया ने सत्र अदालत का रुख किया था और बाद में कांग्रेस नेता के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया। भदौरिया ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण पहले मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी

    सो रुपए में बिक रही लहसुन-प्याज की बोरी,रजिस्टर में एंट्री 375 की..

    विचारोदय न्यूज़ को डाउनलोड करें