राजधानी भोपाल स्थित न्यू मार्केट में बाजार भरने के कारण 2 साल का मासूम अपने मां बाप से बिछड़ कर रास्ता भटकने पर आसपास के लोगों ने संबंधित थाने को सूचना दी जिसके बाद टीटी नगर थाने की पुलिस और डायल 100 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत उनके माता-पिता की तलाश शुरू कर दी
हालांकि डायल 100 की टीम की मेहनत कुछ देर की मशक्कत के बाद रंग लाई बच्चे के माता पिता मिल गए जिसके बाद मासूम को पुलिस ने सुरक्षित माता पिता को सौंपा
भोपाल में तीसरी लहर की तैयारी पुरी,इतने मरीजों की जरुरत कि होगी पूर्ति
#BHOPAL के थाना टी टी नगर अंतर्गत बाजार में परिजन से साथ छूट जाने से रास्ता भटका 02 वर्षीय बच्चा ,डायल-100 सेवा ने परिजन से मिलाया।#DIAL100MP @digpolicebhopal pic.twitter.com/bby0q6Dmcq
— Dial 100/112 MP (@Dial100_MP) August 16, 2021
भोपाल के 5 पेट्रोल पंप को मिला नोटिस कलेक्टर के आदेश पर हुई कार्यवाही