नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्‍याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनज़र हम सभी को 15 मिनट धूप सेकनी चाहिए। इससे हमारी शरीर को विटामिन डी मिलता है। कोई भी वायरस धूप सेकने से समाप्त हो जाता है।

कमलनाथ सरकार का फ्लोर टेस्ट कल..

धूप में बैठने से ह्यूमन बॉडी का इम्म्यून सिस्टम भी बहुत स्ट्रांग होता है । धूप हमारे शरीर में बढ़ रहे माइक्रो-ऑर्गनिज़मस को भी मारती है।15 मिनिट धूप के इम्यूनिटी सिस्टम के लिए फायदेमंद है जो कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए कारगर है।

YouTube player

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com