इस वक्त कोरोना वायरस के कारण बॉलीवुड के सभी सितारे अपने घरों में कैद हो गए है। घर में रहकर सितारे अपना काम खुद कर रहे है। बॉलीवुड सितारे खाली समय मे कोई पेंटिंग, तो कोई किताबें पढ़ रहे है। हाल ही में कैटरीना कैफ ने बर्तन धोते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। सभी उनके इस पोस्ट पर अपना-अपना रिएक्शन दिया है।


कोरोना का कहर: जरूरतमंदों को प्रशासन पहुंचाएगा ‘राहत का पैकेट’..

दीपिका ने लगाया कैटरीना पर आरोप!

आपको बता दें कि, बॉलीवुड की डिंपल गर्ल यानी दीपिका पादुकोण ने कैटरीना के इस वीडियो पर अपना रिऐक्शन दिया है। उन्होंने कैटरीना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मुझे बताते हुए दुख हो रहा है कि, सीजन 1 के पांचवा एपिसोड रद्द हो गया है, क्योंकि कैटरीना कैफ ने मेरा आइडिया चुरा लिया है।”

https://www.instagram.com/p/B-FEZmEBq73/?igshid=fkybew08qea

कोरोना का कहर: पाक की नई करतूत-कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जबरजस्ती भेज रहा POK..

कैटरीना ने भी किया कमेंट!

दीपिका के इस कमेंट का रिप्लाई करते हुए लिखा, हाहाहहा मैंने रुपाली मेरी विश्वसनीय सहयोगी (हाउस स्टाफ) से इसका अधिकार प्राप्त कर लिया है। आप सुरक्षित रहें…… लव यू।

https://www.instagram.com/p/B-MzQeqjfo5/?igshid=29sodtknlcuq

कोरोना मरीज के संपर्क में आया ओडिशा विधानसभा का कर्मचारी, पूरा स्टाफ क्वारनटीन

अर्जुन कपूर ने भी किया कमेंट!

वहीं दीपिका के अलावा बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने भी कैटरीना के इस वीडियो पर कमेंट किया है। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, “तुम मेरे घर invited हो कांताबेंन 2.0”

Advertisement

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com