समाज में कुरीति: दमोह में बच्चियों को निवस्त्र घुमाया,कलेक्टर ने जारी किया नोटिस

समाज में कुरीति: दमोह में बच्चियों को निवस्त्र घुमाया,कलेक्टर ने जारी किया नोटिस

Share this News

दमोह जिले के आदिवासी क्षेत्र बनिया गांव में बारिश के लिए टोटका करते हुए छोटी बच्चियों को निवस्त्र कर घुमाया गया। अंधविश्वास के नाम पर बच्चियों के साथ ऐसे व्यवहार पर राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग ने कलेक्टर से जवाब मांगा है।

दमोह (जबेरा) – ग्रामीण अंचलों में ज्यादातर लोग खेती पर निर्भर हैं, और पानी ना गिरने से धान की फसलें सूख रही हैं। इसलिए गांव गांव अखंड कीर्तन और महिलाएं खेर माता मंदिर में माता को गोबर से थोपकर और मिदरिया को मूसर में बांधकर टोटका कर रही हैं। लेकिन आज एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, हम बात कर रहे हैं जबेरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत अमदर के ग्रामीण अंचल बनिया गांव की। ग्राम की महिलाओं ने बताया कि हम लोग मिदरिया को मूसर में बांधकर गांव की गलियों में घुमा रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसा करने पर बारिश होती है। महिलाओं ने बताया कि हम लोगों ने खेर माता मंदिर में माता रानी को गाय के गोबर से थोप दिया है। उन्होंने बताया कि ऐसा हम लोगो का मानना है, कि बच्चियों को निवस्त्र करके मिदरिया को मूसर में बांधकर गांव की गलियों से घुमाते हुए खेर माता मंदिर में माता रानी के पास ले जाएंगे।

सतना: खेत मे झूल रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलसा किसान

दमोह में बारिश के लिए गांव की बच्चियों को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने से जुड़े मामले में कलेक्टर को नोटिस जारी होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। अधिकारियों की टीम अब गांव पहुंच गई है। जब ग्रामीणों को इस बात का आभास कराया गया कि उन्होंने गलत किया है। यह अपराध की श्रेणी में आता है, तो महिलाएं क्षमा मांगने लगीं। उन्होंने पुलिस व महिला बाल विकास के अधिकारियों से कहा- साहब हमें क्षमा करो, हमें नहीं पता था कि यह अपराध है। ऐसी कुरीतियों को वह दोबारा कभी नहीं अपनाएंगी।

ग्वालियर: 10 लाख रुपये दहेज न मिलने पर पत्नी को बीच सड़क पर बेल्ट से पीटा

यह है मामला
जिले की जबेरा ब्लॉक के बनिया गांव में तीन दिन पहले अंधविश्वास से जुड़ा एक मामला सामने आया था। इसमें बारिश के लिए गांव की महिलाओं ने छोटी-छोटी बच्चियों को निर्वस्त्र कर उन्हें गांव में भ्रमण कराया था और उसके बाद गांव के खेर माता मंदिर में उन बच्चियों से देवी मां की प्रतिमा पर गोबर छपवा दिया था। मामला सामने आने के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को नोटिस जारी कर दिया। कलेक्टर को नोटिस जारी होने के तत्काल बाद प्रशासन हरकत में आ गया है और मामले की सच्चाई जानने गांव पहुंच गया।

महिलाओं ने अपनी गलती मानी
पंचायत सचिव जागेश्वर राय ने बताया कि मामले की जानकारी लेने पुलिस व महिला बाल विकास के अधिकारी गांव पहुंचे थे। उन्होंने महिलाओं से इस मामले में जानकारी ली। महिलाओं ने अपनी गलती पर क्षमा मांगते हुए दोबारा कभी भी ऐसा कोई कृत्य नहीं करने की शपथ ली है। अधिकारियों ने गांव में पंचनामा तैयार किया है, जिसे वरिष्ठ अधिकारियों तक भेजा जाएगा।

गुना: ट्रक ने बच्चे को कुचला तो गुस्साए लोगो ने लगाइ आग, देखें विडियो

हमें नहीं पता था इतना बड़ा अपराध है
सचिव जागेश्वर राय ने बताया कि जब अधिकारी गांव पहुंचे और महिलाओं से बात की तो उन्होंने कहा- यह पुरानी परंपरा है। बारिश नहीं होने के कारण सभी परेशान हैं, फसलें खराब हो रही हैं, इसलिए उन्होंने सोचा कि यह पुराना टोटका कर लिया जाए। उन्हें नहीं मालूम था कि ऐसा करना अपराध की श्रेणी में आता है। जब अधिकारियों ने मामले की गंभीरता की जानकारी दी तो महिलाओं ने कहा कि वह अपने द्वारा किए गए इस कृत्य के लिए माफी चाहती हैं। अनजाने में जो कुछ हुआ है, उसे उन्हें क्षमा किया जाए। वह जीवन में फिर कभी इस तरह की कुरीतियों को नहीं मानेंगे।

TI बोलीं, जैसा बताया गया वैसा नहीं है
पुलिस की ओर से गांव पहुंची जबेरा TI इंद्रा ठाकुर बच्चों की निर्वस्त्र करने से जुड़े मामले में अपना अलग ही पक्ष बता रही हैं। उनका कहना है कि इस मामले में जिस तरह का प्रस्तुतीकरण दिया गया है, सत्यता उसके बिल्कुल विपरीत है। उन्होंने गांव जाकर वीडियो की सत्यता जानी तो उन्हें यह स्पष्ट हो गया कि जानबूझकर गांव की बच्चियों को निर्वस्त्र नहीं किया गया था।

दहेज का लालच: पिता हुए रिटायर तो ससुराल वालों ने बहू के ऊपर बनाया एक करोड़ रुपए लाने का दबाव

गांव की महिलाएं बारिश के लिए एक धार्मिक कार्य कर रही थीं, जिसके तहत गांव की खेर माता में मौजूद प्रतिमा को गोबर का लेप किया जाता है। उस समय कुछ बच्चियां निर्वस्त्र होकर समीप ही नहर में नहा रही थीं और महिलाओं ने उन्हें बुलाकर वह धार्मिक कार्य करवाया था, जिसे गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया है। हालांकि, TI ने यह बात भी कबूल की कि उन्होंने गांव की महिलाओं को दोबारा ऐसा कार्य नहीं करने की हिदायत दी है।

हमसे इंस्टाग्राम पर जुड़े

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।