दलित दूल्हा चढ़ा घोड़ी दबंगों ने की घरों में तोड़फोड़ और पथराव,गांव में तनाव का माहौल मध्यप्रदेश के सागर कि घटना

    दबंगों को खटका दलित दूल्हे का घोड़ी चढ़ना
    Share this News

    सागर में पुलिस के पहरे में दलित दूल्हा चढ़ा घोड़ी,बारात जाते ही घरों में तोड़फोड़ और पथराव

    घटना मध्य प्रदेश के सागर जिले की है जहां एक दलित युवक का घोड़ी चढ़ना दबंगों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने दूल्हे के घर में जाकर तोड़फोड़ करने के साथ-साथ मोहल्ले में खड़ी आसपास की 20 से अधिक गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए जिसकी सूचना दलितों ने आधी रात को जाकर स्थानीय थाने में दी फिलहाल गांव में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात किया गया है। उपद्रव करने वाले 20 से अधिक आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने बलवा समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

    भोपाल के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट पर नया खुलासा इससे पहले कोलार में भी पड़ चुका है छापा वहां था मैनेजर फिर खोला खुद का स्पा सेंटर

    आपको बता दें मामला सागर के बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी का है। गांव में अहिरवार जाति से आज तक कोई दूल्हा कभी घोड़ी पर नहीं चढ़ा था। रविवार को दिलीप अहिरवार की शादी थी। परिवार ने तय किया कि वे बेटे के बारात की निकासी घोड़ी पर करेंगे। दूल्हा दिलीप घोड़ी पर बैठकर पूजन के लिए जा रहा था। इसी बात को लेकर गांव के कुछ दबंगों को आपत्ति जताई। जिसके बाद पुलिस को खबर की गई। हालात को देखते हुए पुलिस गांव पहुंची और पुलिस के पहरे में घोड़ी पर बैठकर दूल्हा पूजन के लिए निकला। शाम को बारात गांव से चली गई। इसके बाद गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने शादी वाले घर और आसपास के घरों पर पथराव कर दिया। घरों के बाहर खड़े वाहनों में तोडफ़ोड़ की गई। हंगामा होने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

    दलित दूल्हा चढ़ा घोड़ी तो 20 से अधिक उपद्रवियों पर केस दर्ज

    बंडा थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि नशे की हालत में गांव के कुछ लोगों ने घरों पर पथराव कर तोडफ़ोड़ की है। गांव में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले में फरियादी प्रमोद की शिकायत पर 20 से अधिक आरोपियों के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी धर्मेंद्र लोधी समेत अन्य को गिरफ्तार किया है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

    उत्तर प्रदेश की सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए जुड़िये हमारे वाट्सअप ग्रुप से, इस लिंक पर करें क्लिक👇

    हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

    खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक