नकली रेमडेसीवीर इंजेक्शन की फैक्ट्री में छापा, हज़ारों की संख्या में नकली इंजेक्शन पकड़ाए

नकली रेमडेसीवीर इंजेक्शन की फैक्ट्री में छापा, हज़ारों की संख्या में नकली इंजेक्शन पकड़ाए

Share this News

कोरोना महामारी के दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन की बढ़ती मांग ने कालाबाजारी करने वाले के लिए आपदा को अवसर में बदल दिया है. देशभर से इस इंजेक्शन की ब्लैकमार्केटिंग, तस्करी और नकली बनाए जाने की खबरें आ रही हैं. पुलिस ने देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो रेमडेसिविर की कालाबाजारी कर रहे हैं. यहां तक कि अब नकली इंजेक्शन बनाने वाले भी पुलिस के हाथ लग गए हैं.

कोरोना पीड़ित महिला से युवक ने की छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तराखंड के कोटद्वार में छापा मारकर एक नकली रेमडेसिविर बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने फैक्ट्री से 198 पूरी तरह से पैक रेमडेसिविर की 3 हजार शीशियां, पैकिंग का सामान और दवाएं बनाने का सामान, कंप्यूटर, रेमडेसिविर के रैपर आदि भारी मात्रा में बरामद किए हैं.

कोरोना संक्रमण रोकने अब होगी BSC नर्सिंग/GNM की छात्राओं भर्ती, 20 हजार तक मिलेगा वेतन

क्राइम ब्रांच ने 23 अप्रैल को रेमडेसिविर की कालाबाजारी में जुटे मनोज झा और शोएब को गिरफ्तार किया था. इन दोनों से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने जलगांव के रहने वाले पुष्कर नामक शख्स से रेमडेसिविर लिए थे. इसके बाद पुलिस ने पुष्कर को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के हाथ पुष्कर का एक साथी मनीष गोयल भी लग गया, जो इस कालाबाजारी में लिप्त था.

https://www.instagram.com/p/COUrm8PB-TK/?utm_source=ig_web_copy_link

कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने की आत्‍महत्‍या, जांच में जुटी पुलिस

पुष्कर और मनीष ने पुलिस को बताया कि उन्हें ये इंजेक्शन दिल्ली की रहने वाली एक महिला साधना शर्मा ने दिए थे. अब पुलिस उस जगह नहीं पहुंच पा रही थी, जहां से रेमडेसिविर की सप्लाई की जा रही थी. फिर 26 अप्रैल को साधना शर्मा भी गिरफ्तार हो गई. साधना शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसे हरिद्वार के रहने वाले वतन सैनी नाम के एक शख्स ने रेमडेसिविर दिए थे. पुलिस की टीम हरिद्वार पहुंची और वहां छापा मारकर वतन सैनी को गिरफ्तार कर लिया.

फ्रंट लाइन वर्कर पुलिसकर्मी पर चढ़ा दी गाड़ी, 40 मीटर तक घसीटता रहा, मौत

वतन ने पुलिस को बताया कि पूरे गोरखधंधे का मास्टरमाइंड आदित्य गौतम नाम का शख्स है. वो कोटद्वार इलाके में एक फैक्ट्री चलाता है. वहीं नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बन रहे हैं. और वहां से सप्लाई होते हैं.

भोपाल में किराना सामान की होम डिलीवरी:प्रशासन ने 54 व्यापरियों को दी अनुमति

वतन सैनी की निशानदेही पर पुलिस ने कोटद्वार में दबिश दी और वहां से आदित्य गौतम को गिरफ्तार कर लिया. आदित्य गौतम बी फार्मा है. वो एमबीए भी कर चुका है. उसकी अपनी एक फैक्ट्री थी. जहां वो रेमडेसिविर इंजेक्शन बना रहा था. पुलिस का कहना है कि वो कुछ एंटीबायोटिक दवाइयों को मिला कर रेमडेसिविर इंजेक्शन बना रहे थे. अब नकली इंजेक्शन के सैंपल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा की शीशियों के अंदर क्या भरा था. वह लोगों के लिए कितना खतरनाक था.

भोपाल की सांसद के बंगले पर कोरोना ने दस्तक दी

जानकारी के मुताबिक ये गिरोह अब तक दो हजार के करीब रेमडेसिविर इंजेक्शन बाजार में बेच चुका है. हालांकि पुलिस का कहना है कि आंकड़ा और भी ज्यादा हो सकता है. क्राइम ब्रांच की डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है. कई इलाकों में अभी भी छापेमारी चल रही है.

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।