क्‍या टल सकता था दंतेवाड़ा हमला,प्रोटोकॉल तोड़ने सहित उठे कई सवाल,प्रशासन की लापरवाही आई सामने

क्‍या टल सकता था दंतेवाड़ा हमला,प्रोटोकॉल तोड़ने सहित उठे कई सवाल,प्रशासन की लापरवाही आई सामने

Share this News

दंतेवाड़ा हमला क्या चल सकता था इसे लेकर कई बड़े सवाल अब सामने आ रहे हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मी एक मुठभेड़ से लौट रहे थे प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ साथ ही पुलिसकर्मियों के काफिले के रूट की चेकिंग और रोड ओपेनिंग पेट्रोलिंग नहीं करने की बात सामने आ रही है

दंतेवाड़ा हमला: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे वाहनों के काफिले में शामिल एक वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया. इस घटना में 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए तथा एक वाहन चालक की मौत हो गई. छत्‍तीसगढ़ सरकार कहती रही है कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई आखिरी पड़ाव पर है, लेकिन इन हमलों के बाद कई सवाल खड़े होते हैं. क्‍या इस तरह का दावा करना ठीक है, क्‍योंकि ऐसे दावे के ठीक बाद हमला होता है? ये खुफिया तंत्र की विफलता है या इस तरह तरह की स्थितियां क्‍यों उत्‍पन्‍न हुई, अब ये बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है.

धार में हत्या के आरोपी का एनकाउंटर, हुआ घायल-दिनदहाड़े युवती को मारी थी गोली

राज्य में पिछले दो वर्षों के दौरान सुरक्षाबलों पर माओवादियों का यह सबसे बड़ा हमला है. दंतेवाड़ा समेत सात जिलों में शामिल बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर मार्च और जून माह के बीच बड़ी संख्या में हमले हुए हैं. मार्च से जून ऐसा समय होता है, जब नक्‍सली टैक्टिकल काउंटर अफेंसिव कैंपेन चलाते हैं.

क्‍यों प्रोटोकॉल तोड़ की गई मुख्य सड़क से जाने की चूक?
दंतेवाड़ा नक्सली हमले के बाद कई सवाल खड़े हो रहा है. एक सवाल ये उठ रहा है कि क्या 10 जवानों की जान बचाई जा सकती थी, क्या प्रोटोकॉल तोड़ हुआ था मूवमेंट? पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नक्सल विरोधी अभियान में शामिल होने के बाद दस जवान एक मल्टी यूटिलिटी व्हीकल से दंतेवाड़ा लौट रहे थे. जब वे अरनपुर और समेली गांव के बीच थे, तभी नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. जिस सड़क पर ये बारूदी विस्‍फोट किया गया, वहां माना जाता है कि कई और भी जिंदा बारूदी सुरंग हैं, जो नक्‍सलियों की जानकारी में हैं. इसे उन्‍होंने प्‍लांट भी कर रखा है सूत्रों ने बताया कि बस्‍तर के अंदरूनी इलाकों में सुरक्षाकर्मियों के मूवमेंट पर कुछ प्रोटोकॉल होते हैं.

बैतूल में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला,SI का सर फूटा तीन पुलिसकर्मी

सुरक्षाकर्मियों को सख्‍त निर्देश हैं कि जब भी वह सर्च ऑपरेशन पर निकलें, तो मुख्‍य सड़क की बजाए, जंगल के अंदर पगडंडियों से होकर गुजरें. पैदल चलें, वाहनों में जा रहे हैं, तो उनके बीच उचित दूरी बनाकर चलना है. चार पहिया वाहन का इस्‍तेमाल नहीं करना है. इसके बावजूद अरनपुर के जिस रास्‍ते से सुरक्षाकर्मी गुजर रहे थे, उस दौरान वे बहुत निश्चिंत थे, तीन-चार की संख्‍या में चार पहिया वाहनों में थे, वे एक मुठभेड़ को अंजाम देकर वापस लौट रहे थे. आखिर, प्रतिबंध होने के बावजूद कैसे जवानों को चार पहिया वाहन में जाने की इजाजत दी गई? अगर जवान चार पहिया वाहन में नहीं होते, यकीनन ब्‍लास्‍ट के बावजूद इतनी बड़ी संख्‍या में जवानों की शहादत नहीं होती.

gvqk0pno

दंतेवाड़ा हमला: पक्की सड़क के नीचे कैसे छिपाया विस्फोटक?
सवाल उठ रहा है कि 40 किलो विस्फोटक लेकर कैसे दंतेवाड़ा में नक्‍सली घूम रहे थे? ये बड़ी जांच का विषय है कि नक्‍सली इतना बारूद कहां से लेकर आए. जांच का विषय ये भी है कि नवनिर्मित सड़क के नीचे इतनी बड़ी बारूदी सुरंग थी, उसका पता कैसे नहीं चल पाया. क्‍या प्रशासन के पास कोई ऐसी तकनीक नहीं है, जो ये जांच सके कि कहां बारूदी सुरंग बिछी है. इन सड़कों पर सालों पहले बिछाई गई बारूदी सुरंगे भी हैं, जिनका पता लगाना भविष्‍य में ऐसे हमलों को विफल करने के लिए बेहद जरूरी है. इतनी भारी मात्रा में विस्‍फोटक किसी बॉर्डर से ही आया होगा. क्‍या ये खुफिया तंत्र की विफलता नहीं है?

10वीं 12वीं पास के लिए 4300 से ज्यादा वैकेंसी, यहां डायरेक्ट करें अप्लाई

ये विफलता जिस-जिस स्‍तर पर हुई है, उन सभी से सवाल होने चाहिए.  अगर इतनी बड़ी मात्रा में विस्‍फोट नक्‍सलियों तक पहुंचा है, तो कहीं न कहीं खुफिया तंज की विफलता है. इसमें कई सफेदपोश भी शामिल हो सकते हैं. कई बार बस्‍तर में ऐसे लोगों की गिरफ्तारियां होती रही हैं, जो शहरी नेटवर्क और अर्बन नक्‍सल को सपोर्ट करते हैं. बस्‍तर के आईजी ने बताया कि नक्‍सलियों ने 40 से 45 किलो विस्‍फोटक के साथ इतने बड़े हमले को अंजाम दिया है. दरअसल, राज्‍य में कई खदानों के लिए इस्‍तेमाल होने वाला बारूद भी कई बार नक्‍सलियों तक पहुंच जाता है. कई बार इसमें सुरक्षकर्मी भी शामिल पाए गए हैं. वहीं, बस्‍तर के अंदरूनी इलाकों में काम करने वाले ठेकेदार भी नक्‍सलियों की मदद करते हैं, इसके सबूत भी पुलिस के पास मौजूद हैं. हालांकि, इस पर कोई ऐसी बड़ी कार्रवाई नहीं होती, जिससे ये नेटवर्क ध्‍वस्‍त हो और माओवादियों तक हथियार न पहुंचे.

t51887bo

CBI ने रिश्वत लेतें भारतीय खाद्य निगम भोपाल के दो कर्मचारियों को दबोचा

दंतेवाड़ा हमला: इस सड़क के लिए कई जवानों ने दी थी शहादत
हमले का तेंदूपत्ता कनेक्शन भी सामने आ रहा है. दरअसल, छत्तीसगढ़ में अप्रैल महीने में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य होता है. ऐसे में नक्‍सली बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैलाते हैं, ताकि स्‍थानीय ठेकेदारों से वह पैसा वसूल सकें. इस हमले की वजह वो सड़क भी बताई जा रही है, जहां विस्‍फोट किया गया. दरअसल, नक्‍सलियों ने जिस सड़क पर बारूदी सुरंग बनाई वो दंतेवाड़ा से सुकमा को जगरगुंडा इलाको को जोड़ती है. नक्‍सलियों के बढ़ते हमलों के कारण इस सड़क को बंद कर दिया गया था. इसके बाद इस सड़क को फिर से आवागमन के लिए शुरू करना एक बड़ी चुनौती थी. इस बीच प्रशासन ने इस सड़के पर यात्री बस को चलाने का फैसला किया. इसे सरकार की बड़ी जीत बताया जा रहा था. लेकिन नक्‍सलियों ने इसी सड़क पर सीआरपीएफ कैंप के बहुत पास इस बड़ी घटना को अंजाम देकर अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की है.इस सड़क को बनाने में कई जवानों ने शहादत भी दी थी. इससे पहले भी सैंकड़ों की संख्‍या में बारूदी सुंरग निकाली जा चुकी हैं और आईईडी बम को डिफ्यूज भी किया गया है. ये जो अरनपुर का इलाका है, जहां से कुछ ही दूरी पर सीआरपीएफ का कैंप है और थाना भी शुरू हो गया है. ऐसा माना जाता है कि ये इलाका माओवादियों की गिरफ्त से पूरी तरह से आजाद हो गया है. ऐसे में इस इलाके में नक्‍सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा के कहीं न कहीं ये संदेश देने की कोशिश की है कि वे अभी वे जिंदा हैं. ये सरकार को नक्‍सलियों की चुनौती माना जा रहा है. ऐसे में ये कहना कि नक्‍सली कमजोर हो रहे हैं, जल्‍दबाजी होगा.

Download our App Now

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है