MP में कोरोना की वापसी: भोपाल के नेहरू नगर और जहांगीराबाद में मिले संक्रमित

    मध्यप्रदेश में पिछले 5 दिनों में दोगुना हुए कोरोना संक्रमित मरीज
    Share this News

    कोरोना की वापसी से लोगो में तीसरी लहर कि चिंता तेज एक दिन पहले नही मिले थे एक भी संक्रमित

    मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नौ नए मामले सामने आए हैं। जिले से मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर में 3 संक्रमित मिले हैं। इंदौर में 3, भोपाल में 2, जबलपुर में 1 पॉजिटिव मिला है।

    भोपाल में तीसरी लहर की तैयारी पुरी,इतने मरीजों की जरुरत कि होगी पूर्ति

    भोपाल में कोरोना की वापसी का खतरा बढा आपको बता दें बिते गुरुवार को संक्रमण का एक भी केस नहीं मिलने के अगले दिन 2 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें नेहरू नगर में एक महिला और जहांगीराबाद में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। नेहरू नगर में संक्रमित महिला एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर की पत्नी है। इसके कुछ दिन पहले डॉक्टर के परिवार में एक अन्य केस मिला था। इसके बाद कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग में उनकी पत्नी भी संक्रमित मिली हैं। वहीं, दूसरा मामला जहांगीराबाद का है। यहां रेंडम टेस्टिंग में एक पॉजिटिव मिला है। स्वास्थ्य विभाग कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग करा रहा है।

    प्रदेश में पिछले 5 दिनों में चारों बड़े शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में 36 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 15, भोपाल में 11, जबलपुर में 6 और ग्वालियर में 4 केस मिले हैं।