कोरोना का कहर: शताब्दी सहित कैंसल हुई ये ट्रैन

कोरोना का कहर: शताब्दी सहित कैंसल हुई ये ट्रैन

Share this News

कोविड संक्रमण की वजह से ट्रेनों में यात्रियों की संख्या भी कम होने लगी है। जिस रूट पर भीड़ अधिक है उस रूट पर रेलवे समर स्पेशल ट्रेन चलाकर यात्रियों की राह तो आसान कर रहा है साथ ही जिस रूट पर भीड़ अधिक नहीं है उस रूट की ट्रेनों को निरस्त भी कर रहा है। इनमें मुख्य रूप से नई दिल्ली-आगरा इंटरसिटी, गतिमान, शताब्दी शामिल है।

कोरोना कर्फ्यू के आने लगे परिणाम, नरोत्तम बोले- मरीजों के साथ अस्पताल न जायें परिजन

रविवार से दिल्ली-आगरा-दिल्ली के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन नहीं चलेगी। इसके साथ ही रेलवे ने आगरा कैंट-नई दिल्ली-आगरा कैंट के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को भी निरस्त करने का निर्णय 2 मई से लिया है। दोनों इंटर सिटी के अलावा 1 मई से ट्रेन संख्या 12049 /12050 झांसी-हजरत निजामुद्दीन-झांसी गतिमान ट्रेन भी निरस्त रहेगी। यह देश की सबसे पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है। इसके अलावा एक मई से ही नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी।

https://www.instagram.com/p/COP9NHSHMtX/?utm_source=ig_web_copy_link

ठेले पर सिस्टम: नहीं मिला शव वाहन तो अंतिम संस्कार के लिए मां के शव को ठेले पर गांव ले गया बेटा

रविवार से ट्रेन संख्या 02046/02045 चंडीगढ़-नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी ट्रेन निरस्त रहेगी तो एक मई से ट्रेन संख्या 04527 /04528 कालका-शिमला-कालका ट्रेन को भी निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा ट्रेन संख्या 02264 हजरत निजामुद्दीन-पुने-निजामुद्दीन स्पेशल 3 मई से निरस्त रहेगी।

दो महीने में कोरोना ड्यूटी में लगे 726 शिक्षकों की मौत

 

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।