कोरोना महामारी के बीच अपनी जान दांव पर लगाकर देश की सेवा में जुटे कोरोना वॉरियर्स को रविवार को भारतीय सशस्‍त्र सेनाएं अपने अंदाज में हौसला आफजाई करेंगी। इसके लिए थल सेना, नेवी और एयरफोर्स ने शनिवार को खास तैयारियां की। तस्‍वीरों में देखें सशस्‍त्र सेनाओं के अभ्‍यास की तस्‍वीरें…भारतीय नौसेना के अधिकारियों और जवानों ने शनिवार को मुंबई के तट पर कोरोना वॉरियर्स को सम्‍मान देने के लिए खास अभ्यास किया। अभ्यास के दौरान नौसेना ने अपने कई जहाजों का इस्‍तेमाल किया।

कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में एयरफोर्स ने एसएमएस अस्पताल पर की पुष्पवर्षा, डॉक्टर्स बोले- दोगुने जोश के साथ काम करेंगे


आंध्र प्रदेश में पूर्वी नौसेना कमान ने विशाखापत्तनम के रामकृष्ण बीच पर पूर्वाभ्यास किया। इस अभ्‍यास में कोरोना योद्धाओं के प्रति एकजुटता दिखाई गई जो महामारी बीच लोगों की सेवाएं कर रहे हैं। https://youtu.be/gMONbnZ4ops

Advertisement

By