Coronavirus: ‘मैं अपनी बहन के शव के साथ दो दिन से घर में हूं, समझ में नहीं आ रहा क्या करूं’

Coronavirus: ‘मैं अपनी बहन के शव के साथ दो दिन से घर में हूं, समझ में नहीं आ रहा क्या करूं’

Share this News

नई दिल्ली:
इटली में कोराना वायरस के असर ने भयानक रूप ले लिया है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक शुक्रवार को ही इस बीमारी की वजह से 250 लोगों ने दम तोड़ दिया है और इस देश में अब तक 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना वायरस की वजह से वहां पर अफरा-तफरी का माहौल है. इसी बीच लूका फ्रेंजी नाम एक शख्स ने सोशल

कोरोना का कहर: अब 13 राज्यों फैल गया, 2 की मौत, 83 संक्रमित..

मीडिया में अपील करते हुए कहा है कि उसकी बहन की इस वायरस की वजह से मौत हो चुकी है और वह दो दिन से उसके शव के साथ घर पर है. उसने लिखा,’ उसकी बहन की मौत हो चुकी है. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करूं. मैं उसका अंतिम संस्कार नहीं कर सकता है क्योंकि मुझे अकेला छोड़ दिया गया है’. वीडियो में पीछे बिस्तर पर पड़े हुए उसके बहन का शव भी दिखाई दे रहा है. माना जा रहा है कि वहां के प्रशासन ने लूका के परिवार को आइसोलेशन पर रखा है क्योंकि हो सकता है परिवार के अन्य सदस्य भी इस बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं. वहीं मीडिया में आई खबरों की मानें तो अधिकारियों ने लूका की बहन का अंतिम संस्कार कराने में मदद की है.

https://youtu.be/I1n6D4_aQXc

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।