Coronavirus: ‘मैं अपनी बहन के शव के साथ दो दिन से घर में हूं, समझ में नहीं आ रहा क्या करूं’

Coronavirus: ‘मैं अपनी बहन के शव के साथ दो दिन से घर में हूं, समझ में नहीं आ रहा क्या करूं’

Share this News

नई दिल्ली:
इटली में कोराना वायरस के असर ने भयानक रूप ले लिया है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक शुक्रवार को ही इस बीमारी की वजह से 250 लोगों ने दम तोड़ दिया है और इस देश में अब तक 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना वायरस की वजह से वहां पर अफरा-तफरी का माहौल है. इसी बीच लूका फ्रेंजी नाम एक शख्स ने सोशल

कोरोना का कहर: अब 13 राज्यों फैल गया, 2 की मौत, 83 संक्रमित..

मीडिया में अपील करते हुए कहा है कि उसकी बहन की इस वायरस की वजह से मौत हो चुकी है और वह दो दिन से उसके शव के साथ घर पर है. उसने लिखा,’ उसकी बहन की मौत हो चुकी है. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करूं. मैं उसका अंतिम संस्कार नहीं कर सकता है क्योंकि मुझे अकेला छोड़ दिया गया है’. वीडियो में पीछे बिस्तर पर पड़े हुए उसके बहन का शव भी दिखाई दे रहा है. माना जा रहा है कि वहां के प्रशासन ने लूका के परिवार को आइसोलेशन पर रखा है क्योंकि हो सकता है परिवार के अन्य सदस्य भी इस बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं. वहीं मीडिया में आई खबरों की मानें तो अधिकारियों ने लूका की बहन का अंतिम संस्कार कराने में मदद की है.

https://youtu.be/I1n6D4_aQXc

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है