MP के परिवहन मंत्री को हुआ कोरोना, ट्वीट करके दी जानकारी

MP के परिवहन मंत्री को हुआ कोरोना, ट्वीट करके दी जानकारी

Share this News

प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस बुरे असर से बचाने के लिए लगातार तमाम प्रयास भी किये जा रहे हैं, तो भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है, मिली जानकारी के मुताबिक अब इस वायरस की चपेट में मध्य प्रदेश सरकार के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी आ गए हैं।

डॉक्टर, नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ डयूटी से नहीं कर सकेंगे इंकार,सरकार ने एस्मा कानून किया लागू

परिवहन मंत्री गोविंद हुए कोरोना पॉजिटिव :

बता दें कि मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद ही परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती होने के लिए रवाना हो गए हैं।

भोपाल में एक दिन में 18 कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार कोरोना मौतों से श्मशानों पर शवों की कतार, कम पड़ी लकड़ियां

परिवहन मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी :

मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है उन्‍होंनेे कहा कि कल मैंने कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है, जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं सभी से अपील है कि अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाये।

बताते चले कि कुछ दिन पूर्व ही सागर में गोविंद सिंह राजपूत को बिना मास्क के देखा गया था, गोविंद सिंह राजपूत ने मास्क नहीं लगाया था ना तो पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया था। वही परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उनके साथ रहने वाले कार्यकर्ताओं एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों में भय का माहौल है।

कोरोना की चपेट में आए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, खुद को घर में किया आइसोलेट

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश सरकार में राजस्व एवं परिवहन मंत्री एवं उनकी धर्मपत्नी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला, ईश्वर आप दोनों को पूर्णत: शीघ्र स्वस्थ करें, शुभकामनाएं!

डॉक्टर, नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ डयूटी से नहीं कर सकेंगे इंकार,सरकार ने एस्मा कानून किया लागू

आपको बताते चलें कि कोरोना संक्रमण ने आम लोगों को अपनी चपेट में लेने के बाद अपनी बढ़त फिर राजनीतिक गलियारे तक बना ली है। इस वायरस की चपेट में अब तक कई नेता आ गए हैं, बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना संक्रमित हो चुके है।

https://www.instagram.com/p/CNAcl-Tp1Of/?utm_source=ig_web_copy_link

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।