भोपाल इंदौर सहित 6 शहरों के संक्रमण दर चिंताजनक 24 घंटे में 79 नए मरीज मिले मध्यप्रदेश में कोरोना ने दी एक बार फिर दस्तक
मध्य प्रदेश में पंचायत और नगरी निकाय चुनाव होने ही वाले हैं लेकिन इससे पहले मध्यप्रदेश में कोरोना ने अपनी दस्तक देकर सबकी चिंता बढ़ा दी है आंकड़ों की माने तो पिछले 3 दिन से लगातार 50 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे और 24 घंटों में प्रदेश में 79 नए मरीज मिलें है और यह चिंताजनक इसलिए भी है क्योंकि इन संक्रमित मरीजों की संख्या तब बड़ी है जब टेस्टिंग कम कर दी गई अगर टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाती है तो एक अनुमान के अनुसार संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ सकती है
बैतूल में पुलिस पर हमला SI से 6 लोगों ने बीच सड़क की मारपीट,गुमशुदा को लेकर लौट रहा था पुलिसकर्मी
उधर, संक्रमण दर भी प्रदेश के 6 शहरों में चिंताजनक स्थिति में पहुंच चुकी है। 5% से ज्यादा संक्रमण दर को चिंताजनक माना जाता है। शनिवार को इंदौर का पॉजिटिविटी रेट 13.80% पर पहुंच गया। सीहोर में 11.76%, भोपाल में 10.5%, रायसेन में 10%, सागर में 6.89%, डिंडोरी में 6.56%, ग्वालियर में 1.92%, जबलपुर में 1.84% और बैतूल में 1.56 फीसदी पर पहुंच गई है।
जून के शुरुआती 10 दिन में 2 मौत
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मप्र में कोरोना से मौतों के मामले भी बढ़ने लगे हैं। इनमें सबसे ज्यादा बुजुर्ग जान गंवा रहे हैं। फरवरी में 17 मरीजों की मौतें हुई थी] लेकिन इसके बाद के तीन महीनों मार्च, अप्रैल और मई में सिर्फ एक-एक मरीज की मौत हुई। इस महीने के शुरुआती दस दिन में कोरोना की जद में आकर दो मरीजों की जान चली गई।
MP में 300 के पार हुए एक्टिव केस, अकेले इंदौर से ही 100
फिर दिखा कोरोना का कहर 24 घंटे में कोरोना के 7,584 नए मामले आए सामने,24 की मौत
मप्र में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 305 पर पहुंच गई है। इंदौर में सबसे ज्यादा 100, भोपाल में 76, रायसेन में 20, ग्वालियर में 16, डिंडोरी में 15, जबलपुर में 12, होशंगाबाद में 11, बैतूल, उज्जैन में 6-6, दतिया, कटनी, मंडला में 5-5, मुरैना, सागर, सीहोर में 4-4, नरसिंहपुर में 3, गुना, खंड़वा, रतलाम में दो-दो और छतरपुर, हरदा, खरगोन, मंदसौर, राजगढ़, शिवपुरी, टीकमगढ़ में एक-एक एक्टिव केस है।
हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक